ODI Records: ODI में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप 5 विकेटकीपर कौन हैं? जानिए

by Carbonmedia
()

ODI Records: क्रिकेट के मैदान पर अगर कोई खिलाड़ी हर गेंद पर एक्टिव रहता है, तो वो है विकेटकीपर. किसी भी मैच में विकेटकीपर का एक कैच या स्टंपिंग मैच का पूरा नतीजा बदल सकता है. ODI क्रिकेट के लंबे इतिहास में कई महान विकेटकीपर आए, लेकिन कुछ ही ऐसे रहे जिन्होंने अपने शानदार कैचिंग स्किल्स से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. यहां जानते हैं ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले टॉप-5 विकेटकीपरों के बारे में.
एडम गिलक्रिस्ट- ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने 1996 से 2008 तक खेले गए 287 मैचों में 417 कैच और कुल 472 डिसमिसल किए थे. उनका प्रति पारी औसत 1.679 डिसमिसल का रहा है. उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा 6 कैच भी पकड़े, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
मार्क बाउचर- दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के भरोसेमंद विकेटकीपर मार्क बाउचर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 295 वनडे में 402 कैच पकड़े और कुल 424 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. 1.462 डिसमिसल प्रति पारी के औसत से बाउचर ने गिलक्रिस्ट को कड़ी टक्कर दी है.
कुमार संगकारा- श्रीलंका
श्रीलंका के महान विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 404 मैचों में 353 पारियों में विकेटकीपिंग की और कुल 383 कैच पकड़कर बल्लेबाजों को वापस भेजा. उन्होंने स्टंपिंग में कुल 482 डिसमिसल किए हैं. उनका औसत 1.365 प्रति पारी का रहा है.
एमएस धोनी- भारत
भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी ने न सिर्फ अपनी कप्तानी से बल्कि विकेट के पीछे भी कमाल किया है. 350 वनडे में उन्होंने 321 कैच और कुल 444 डिसमिसल किए हैं. स्टंपिंग में तो वो सबसे आगे हैं. उन्होंने कुल 123 स्टंपिंग की हैं, जो अब तक का रिकॉर्ड है. उनका डिसमिसल औसत 1.286 प्रति पारी रहा.
मुशफिकुर रहीम- बांग्लादेश
बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने 274 मैचों की 258 पारियों में 241 कैच पकड़े और कुल 297 डिसमिसल किए हैं. उनका प्रति पारी औसत 1.151 रहा और एक पारी में सबसे ज्यादा 5 कैच लपकने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है जो उन्हें इस लिस्ट में नंबर 5 पर बनाए रखे है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment