टेस्ट ही नहीं, सेहत का खजाना हैं ये रसोई के मसाले, जानिए पाचन में कैसे करते हैं मदद

by Carbonmedia
()

बारिश का मौसम हर किसी को अच्छा लगता है.ठंडी हवा, हल्की बारिश और गरमागरम चाय का मजा इस मौसम मे हर कोई लेता है. लेकिन इसी मौसम में कई बार पेट से जुड़ी समस्याएं, इंफेक्शन और दूसरी बीमारियां भी हो जाती हैं. ऐसे में हमें अपने खाने-पीने पर खास ध्यान देना चाहिए. सिर्फ तला-भुना या चटपटा खाना नहीं, बल्कि ऐसा खाना खाएं जो सेहत के लिए फायदेमंद हो.
साथ ही कुछ ऐसे घरेलू मसाले भी खाने में शामिल करने चाहिए जो न सिर्फ खाने का टेस्ट बढ़ाएं, बल्कि पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाएं.मानसून में ऐसे कुछ मसाले हैं जो ना सिर्फ खाने का टेस्ट बढ़ता है, बल्कि पाचन तंत्र को भी दुरुस्त रखते हैं. तो आइए जानते हैं जो टेस्ट ही नहीं सेहत का खजाना भी हैं औरआपके घर की रसोई में आसानी से मिल जाते हैं. 
1. दालचीनी टेस्ट के साथ सेहत का खजाना
दालचीनी एक हल्की मीठी खुशबू वाला मसाला है जो कई मीठे और नमकीन खाने में यूज होती है. ऐसे में आप इसे चाय, सूप या किसी गर्म ड्रिंक में डालकर यूज कर सकते हैं. इसके अलावा इसे पाउडर रूप में दूध या शहद के साथ भी लिया जा सकता है.यह पाचन तंत्र को बेहतर करती है. साथ ही मेटाबॉलिज्म बढ़ाती है और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करती है. इसके अलावा ये ठंड और सर्दी-जुकाम में राहत देती है. 
2. जीरा टेस्ट के साथ पाचन और वजन कम करने में फायदेमंद
जीरा हर रसोई का आम मसाला है जो तड़के में यूज होता है, लेकिन इसके फायदे सिर्फ टेस्ट तक सीमित नहीं हैं. यह खासतौर पर पाचन और वजन कम करने में बहुत फायदेमंद माना जाता है.इसको लेने के लिए आप एक गिलास पानी में एक चम्मच जीरा रात भर भिगोकर रखें फिर सुबह उठकर इस पानी को छान लें और खाली पेट पी जाएं. चाहें तो इसे हल्का उबालकर भी पी सकते है. ये पाचन को सुधारता है, शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज करता है, वजन कम करने में मदद करता है, साथ ही गैस और पेट दर्द से राहत देता है. 
3. अजवाइन गैस और अपच का घरेलू इलाज
अगर आपको पेट फूलने, गैस बनने या खाना पचने में दिक्कत हो रही है, तो अजवाइन एक असरदार घरेलू उपाय है.एक चम्मच अजवाइन लें, उसमें एक थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाएं और गर्म पानी के साथ इसे लें. इससे गैस, अपच और पेट दर्द जैसी समस्याओं से राहत मिलती है. अजवाइन में ऐसे गुण होते हैं जो पेट के अंदर गैस को बाहर निकालने और पाचन को सही करने में मदद करते हैं. 
अजवाइन, दालचीनी और जीरा, ये तीनों मसाले आपके खाने का टेस्ट तो बढ़ाते ही हैं,लेकिन साथ में आपके पाचन तंत्र और इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करते हैं. मानसून के मौसम में जब बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है, तब इन मसालों का सेवन आपको हेल्दी और एक्टिव बनाए रखता है. 
यह भी पढ़े : रोजाना खाते हैं चिकन तो यह कैंसर होना पक्का! सर्वे में सामने आया डराने वाला सच

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment