अयान मुखर्जी निर्देशित अपकमिंग एक्शन पैक्ड मूवी ‘वॉर 2’ साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. बड़े बजट में बनी ये फिल्म थ्रिल और हाई लेवल एक्शन सीन्स से भरपूर है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म ने पहले ही काफी चर्चा बटोर ली है. वहीं बीते दिन रिलीज़ हुए ट्रेलर के देख तो फैंस मंत्रमुग्ध हो गए हैं. ट्रेलर में ऋतिक रौशन और जूनियर एनटीआर की जंग रौंगटे खड़े कर देने वाली है. वहीं अब फैंस इस फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. इन सबके बीच चलिए जानते हैं भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म के स्टार्स ने कितनी मोटी फीस वसूली है?
‘वार 2’ में किसे मिली कितनी फीस?यशराज फिल्म्स (YRF) द्वारा निर्मित, “वॉर 2” न केवल एक एक्शन से भरपूर एंटरटेनिंग फिल्म है, बल्कि इसे तगड़े बजट में भी बनाया गया है. बॉलीवुड में अपना मच अवेटेड डेब्यू कर रहे जूनियर एनटीआर ने कथित तौर पर इस फिल्म में सबसे ज़्यादा फीस बटोरी है. उनके और ऋतिक के अलावा, बाकी कलाकारों और निर्देशक को भी अच्छी-खासी रकम मिली है.
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत के लिए 60 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस वसूली है. वे इस फिल्म में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बताए जा रहे हैं.
‘वॉर 2’ में ऋतिर रोशन एक बार फिर अपनी कबीर धालीवाल की भूमिका में नजर आएंगें. रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन को ‘वॉर 2’ के लिए 48 करोड़ रुपये बतौर फीस दिए गए हैं.
वहीं, ट्रेलर में अपने बिकिनी लुक से सबका ध्यान खींचने वाली कियारा आडवाणी को कथित तौर पर अपने किरदार के लिए 15 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
वेक अप सिड, ये जवानी है दीवानी और ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा के बाद, वॉर 2 अयान मुखर्जी की चौथी निर्देशित फ़िल्म है. छोटा फ़िल्मी करियर होने के बावजूद, अयान इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर निर्देशकों में से एक बनकर उभरे हैं उन्हें इस वाईआरएफ प्रोजेक्ट के निर्देशन के लिए 32 करोड़ रुपये की अच्छी-खासी फीस मिली है.
‘वॉर 2′ का बजट और कब रिलीज होगी फिल्म’वॉर 2’ सिनेमाघरों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 14 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म के बजट की बात करें तो इसे लगभग 200 करोड़ रुपयों के भारी-भरकम बजट पर बनाया गया है. इस धमाकेदार थ्रिलर के साथ, यशराज फिल्म्स का लक्ष्य आइकॉनिक ₹1,000 करोड़ क्लब में शामिल होना है. यह फिल्म वाईआरएफ की बढ़ते स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले से ही सलमान खान स्टारर टाइगर फ्रैंचाइज़ी और शाहरुख खान स्टारर पठान जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फ़िल्में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-‘सैयारा’ का दूसरे शुक्रवार को भौकाल, 8वें दिन ‘पठान’ से लेकर ‘स्त्री 2’ का तोड़ दिया गुरूर, क्या अब ‘छावा’ को दे पाएगी मात?