तनुश्री दत्ता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर रोते हुए कहा था कि वे अपने घर में अत्याचार झेल रही हैं. उन्होंने कहा था कि 4-5 सालों से उन्हें उनके ही घर में परेशान किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया था. हालांकि बाद में उन्होंने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में नाना पाटेकर पर कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं अब ओजी मीटू व्हिसलब्लोअर तनुश्री दत्ता ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की गई इमोशनल वीडियो पर बात की है साथ ही एक बार फिर उन्होंने नाना पाटेकर पर हमला बोला है.
रोते हुए वीडियो शेयर करने पर क्या बोलीं तनुश्री दत्ता? एएनआई को दिए इंटरव्यू के दौरान अपनी रोते हुए वीडियो शेयर करने पर तनुश्री दत्ता ने कहा, “उनका वीडियो कोई स्टंट या ड्रामा नहीं था, बल्कि 2018 में मीटू के आरोपों के बाद बार-बार दर्दनाक घटनाओं को सहने के बाद एक रियल “इमोशनल रिएक्शन” था. उन्होंने कहा, “सबसे पहले, मैं कहना चाहती हूँ कि यह मेरी भावनात्मक प्रतिक्रिया थी.”
उन्होंने आगे कहा, “पिछले पाँच सालों में मेरे साथ बहुत सी अजीबोगरीब चीज़ें हुई हैं.
मीटू के बाद, मेरे आस-पास गंभीर और खतरनाक चीज़ें होने लगीं.
मुझे यह समझने में समय लगा कि यह सब वास्तव में मेरे साथ हो रहा था.”
उन्होंने कहा, “मेरा एक्सीडेंट हुआ था. मेरे ब्रेक फेल हो गए थे. मुझे बीमार करने के लिए मेरे खाने में कुछ मिलाने की भी कोशिश की गई थी.”
वीडियो के बाद ड्राम क्वीन कहे जाने पर क्या बोलीं तनुश्री दत्ता? जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म इंडस्ट्री से किसी ने मदद की, तो उन्होंने कहा, “मेरा कोई दोस्त नहीं है. और जब ये सब मेरे साथ होने लगा, तो मेरे जो थोड़े बहुत संपर्क थे, वो भी खत्म हो गए.” वीडियो के बाद लोगों द्वारा उन्हें ड्रामा क्वीन कहे जाने के बारे में तनुश्री ने कहा, “लोग हमेशा कहते हैं… ये लोग वैसे भी हैं?”
उन्होंने उन आरोपों का भी जवाब दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि उनका वायरल वीडियो एक पब्लिसिटी स्टंट है. उन्होंने कहा, “वायरल होने के कई तरीके हैं. मुझे ये सब करने की ज़रूरत नहीं है, मैं तनुश्री दत्ता मिस इंडिया यूनिवर्स हूं. ” तनुश्री को पहली बार 2004 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने पर पॉपुलैरिटी मिली थी.
तनुश्री ने नाना पाटेकर पर फिर लगाए आरोपतनुश्री ने नाना पाटेकर को लेकर कहा, “ मैं कयास लगा सकती हूं…क्योंकि उसने अपनी यूट्यूब वीडियो में बोला है कि अंडरवर्ल्ड कॉन्टेक्स्ट रखते हैं. उन्होंने खुद अपने मुंह से बोला है कि वो एक्टर नहीं होते तो गैंगस्टर होते. तो एक कयास लगाया जा सकता है कि हो सकता है कि क्योंकि नाना पाटेकर और मेरा केस चल रहा था और उसका ईगो तो कितना हर्ट हुआ होगा. वो अपने आपको बहुत बड़ा स्टार समझता है. हालांकि वो बड़ा स्टार नहीं है. वो मराठी-मराठी वाला कनेक्शन लेकर वो पॉलिटिकल सर्कल में थोड़ा सा घुसा हुआ है लेकिन इतना बड़ा होता ना तो उसे किसी भी मेजर पार्टी का टिकट तो जरूर मिल गया होता.
‘अगर नाना पाटेकर इतना बड़ा होता तो आज मंत्री होता’अगर इतना बड़ा नाना पाटेकर होता तो आज मंत्री नहीं बनकर बैठा होता, उसे टिकट नहीं मिल गई होती. या बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स कर रहा होता. उसके छोटे-छोटे प्रोजेक्ट्स भी फ्लॉप हो जाते हैं. जिनमें लीड रोल भी फ्लॉप हो जाता है कैरेक्टर रोल वाली फिल्में भी फ्लॉप हो जाती हैं. उसका सिर्फ और सिर्फ ट्रंप कार्ड ये है कि वो मराठी स्पीकिंग है. वो लोकल है और उसके पास वक्त ज्यादा था क्योंकि वो इंडस्ट्री में काफी समय से है और उसने फोकस किया है पॉलिटिशियन के साथ उठने बैठने का, तो उसका थोड़ा सा सर्कल बन गया. जिसकी वजह से जस्टिस में भी बहुत रूकावट आई.
ये भी पढ़ें:-‘सैयारा’ का दूसरे शुक्रवार को भौकाल, 8वें दिन ‘पठान’ से लेकर ‘स्त्री 2’ का तोड़ दिया गुरूर, क्या अब ‘छावा’ को दे पाएगी मात?