कांगड़ा में देहरा के पास चिंतपूर्णी से ज्वालामुखी रोड पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। ढलियारा के खूनी मोड़ पर लंगर सेवा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई। चार अन्य की स्थिति गंभीर है। ट्रक में हरियाणा के सिरसा जिले के ओढां क्षेत्र से कुल 25 श्रद्धालु सवार थे। ये सभी माता ज्वालामुखी में लंगर लगाने जा रहे थे। हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालु की पहचान बलदेव सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह निवासी ओढां, सिरसा के रूप में हुई है। घबराहट में ट्रक से कूदा जानकारी के अनुसार, हादसे के समय बलदेव सिंह ने घबराहट में ट्रक से छलांग लगा दी थी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए आसपास के अस्पतालों में भेजा गया है। कुछ श्रद्धालुओं को चिंतपूर्णी सिविल अस्पताल ले जाया गया। अन्य को देहरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक लखविंद्र सिंह ने बताया कि वे सुबह 4 बजे माता चिंतपूर्णी के दर्शन करके ज्वालामुखी की ओर रवाना हुए थे। लेकिन ढलियारा के तीखे मोड़ों और गहरी उतराई के दौरान ट्रक की ब्रेक अचानक फेल हो गई। वाहन को रोकने के लिए टकराने की कोशिश चालक ने वाहन को रोकने के लिए एक माइल स्टोन से ट्रक को टकराने की कोशिश की। लेकिन ट्रक नहीं रुका और सड़क किनारे मिट्टी के ढेर में पलट गया। सौभाग्य से ट्रक गहरी खाई में नहीं गिरा। वर्ना यह हादसा और भी भयानक हो सकता था। ब्रेक फेल होने से हादसा घटना की सूचना मिलते ही देहरा पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी (ब्रेक फेल) को हादसे का कारण माना जा रहा है।
कांगड़ा में श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलटा:एक की मौत, चार गंभीर; ब्रेक फेल होने से हादसा, सिरसा से लंगर सेवा करने आए थे
4