उत्तर प्रदेश में मानसून की कमजोरी के बीच बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र ने मौसम में बदलाव की उम्मीद जगाई है. मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के 59 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि पूर्वांचल के 12 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. लखनऊ में भी अगले 48 घंटों में बारिश से उमस और गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मौसम प्रणाली की सक्रियता फिलहाल कम है, जिससे मानसून कमजोर पड़ा है. हालांकि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र 25-26 जुलाई के बीच ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ेगा, जिससे उत्तर प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय होगा. यह प्रणाली दक्षिण चीन सागर के चक्रवात विफा के अवशेषों से बनी है और 27-31 जुलाई तक बारिश की तीव्रता बढ़ा सकती है.
59 जिलों में बारिश, पूर्वांचल में अलर्ट
प्रदेश के 59 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पूर्वांचल के वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज में भारी बारिश का अलर्ट है. तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ वर्षा से जलभराव और बिजली गिरने का खतरा बढ़ सकता है.
राजधानी लखनऊ में मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो राजधानी लखनऊ में अगले 48 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. अधिकतम तापमान 32-35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. नम हवाओं के कारण बादल छाए रहेंगे, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी. हालांकि जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या हो सकती है,
किसानों और आम नागरिकों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है. निचले इलाकों में जलभराव और भूस्खलन का खतरा हो सकता है. किसानों से फसलों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.
उधर स्थानीय प्रशासन भी मौसम को लेकर अलर्ट हैं, क्यूंकि इस समय प्रदेश में बहने वाली गंगा-यमुना और उनकी सहायक नदियां उफान पर हैं.लिहाजा तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सतर्क करने के साथ ही बाढ़ चौकियों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
यूपी के 59 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पूर्वांचल के 12 जिलों में जमकर बरसेगा पानी
2