महेंद्रगढ़ में नारनौल के एक गांव से कालेज जाने की बात कहकर घर से निकली एक 20 वर्षीय लड़की लापता हो गई। इस बारे में लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में गांव गहली के एक व्यक्ति ने बताया कि वह मजदूरी करता है। उसके एक बेटा तथा दो बेटियां हैं। उसकी बड़ी बेटी नारनौल गर्ल कॉलेज में पढ़ती है। बीते कल उसकी बेटी घर से कॉलेज जाने का नाम लेकर निकली थी। वह अपने साथ कॉलेज का बैग तथा अपना मोबाइल फोन भी लेकर गई थी। मगर शाम तक वह घर पर नहीं लौटी, उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। तलाश करने पर नहीं मिली लड़की के नहीं मिलने पर उन्होंने अपने स्तर पर आस पड़ोस व रिश्तेदारी में कई जगह उसकी तलाश कि, मगर वह कहीं पर भी नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत देकर लड़की की तलाश की गुहार लगाई है।
नारनौल में कॉलेज गई छात्रा लापता:घर से बैग व मोबाइल लेकर निकली, तलाश करने पर भी कहीं नहीं मिली
1