हमीरपुर के उपमंडल बड़सर में एक मृत तेंदुआ मिला है। वन अधिकारियों के अनुसार मृत तेंदुआ नर है और उसकी उम्र लगभग 3 वर्ष बताई जा रही है। वाइल्डलाइफ विभाग हर पहलू से जांच करवाने में जुट गया है। फिलहाल तेंदुए के शरीर पर कोई निशान नहीं है। जानकारी के अनुसार घटना का पता तब चला जब पटेरा गांव का एक व्यक्ति गांव के पास स्थित नाले में गया था। वहां उसे झाड़ियों से किसी जानवर के गलने-सड़ने की बदबू आ रही थी। जब उसने करीब जाकर देखा तो झाड़ियों के बीच एक तेंदुआ मरा पड़ा हुआ था। मशक्कत के बाद झाड़ियों से बाहर निकाला शव इसकी सूचना तुरंत वन रेंज आघार के अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही वन और पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद मृत तेंदुए को झाड़ियों से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए वाइल्डलाइफ वेटरनरी हॉस्पिटल ऊना भेज दिया गया है। तेंदुए के शव पर किसी प्रकार की गोली लगने के निशान नहीं मिले हैं। फिर भी वाइल्डलाइफ विभाग हर पहलू से जांच करवाने में जुट गया है। पेड़ से गिरने से मौत की आशंका वन रेंज अग्धार के कार्यवाहक रेंज ऑफिसर कमल किशोर ने बताया कि मृत तेंदुए के शरीर को देखकर ऐसा लगता है कि इसकी मृत्यु लगभग एक सप्ताह पहले हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अनुमान है कि इस तेंदुए की मौत पेड़ से गिरने के कारण भी हो सकती है। तेंदुए की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
हमीरपुर में नाले में मिला तेंदुए का शव:झाड़ियों से बदबू आने से पता चला, ऑफिसर बोले-पेड़ से गिरने से मौत की आशंका
3