चंडीगढ़ में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा कराई जाने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का पेपर शुरू हो चुका है। 9:15 बजे के बाद एंट्री बंद कर दी गई थी। इस दौरान जो महिलाएं शादीशुदा थीं, उन्हें मंगलसूत्र और सरदार जो अमृत छका हुआ था, उन्हें छोटी किरपान ले जाने की इजाजत दी गई थी, लेकिन चेकिंग करने के बाद। वहीं हरियाणा सरकार द्वारा प्राइवेट बसें भी लगाई गई थीं जो बच्चों को उनके एग्जाम सेंटर तक छोड़कर आ रही थीं। वहीं एग्जाम सेंटर के मुख्य गेट पर चंडीगढ़ पुलिस और जो एग्जाम करवाने के लिए एजेंसी हायर कर रखी है, उनके द्वारा सभी की पूरी तरह से चेकिंग की जा रही थी। यहां तक कि उन्हें जूते तक उतारकर चेक किए जा रहे थे। यह एग्जाम आज और कल दो दिन होंगे। चंडीगढ़ में CET के लिए 153 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।हर शिफ्ट में करीब 37 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इनमें से ज्यादातर परीक्षार्थी हरियाणा के 5 जिलों से आ रहे हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से सेक्टर 34 के एग्जीबिशन ग्राउंड और सेक्टर 17 के दशहरा ग्राउंड से करीब 350 शटल बसें चलाई जा रही हैं। केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम परीक्षा से एक दिन पहले सभी सेंटरों की पूरी तरह जांच की गई ताकि परीक्षा का माहौल सुरक्षित रहे। परीक्षा में 39 स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं, जो प्रश्नपत्रों की सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करेंगे। हर केंद्र पर पेयजल, बिजली, मेडिकल सुविधा और दिशासूचक बोर्ड उपलब्ध रहेंगे। एक शिफ्ट में 37 हजार देंगे परीक्षा सुबह की शिफ्ट: सुबह 10:00 बजे से 11:45 बजे तक दोपहर की शिफ्ट: दोपहर 3:15 बजे से 5:00 बजे तक
चंडीगढ़ में CET परीक्षा का पेपर शुरू:गेट बंद बाहर पुलिस का पहरा, हरियाणा से बसें आई छोड़ने, मंगलसूत्र और किरपान ले जाने की इजाजत
2