टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया फेम’ एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी और उनके पति शाहनवाज शेख पिछले साल दिसंबर में माता-पिता बने थे। हाल ही में जॉय के 7 महीने पूरे हुए हैं। इस मौके पर शुक्रवार को देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इनमें वो गुवाहाटी की सड़कों पर बेटे को गोद में लिए घूमती नजर आईं। पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 7 महीने हो गए हैं, जैसे अपना दिल अपने शरीर के बाहर थामे रखा है… उन नन्ही उंगलियों का मेरी उंगली पकड़ना हो या बिना नींद की रातों में उसकी गोद में सिमट जाना, हर एक पल किसी जादू से कम नहीं रहा। तुमने मेरी दुनिया को एक नरम, खूबसूरत उथल-पुथल में बदल दिया है, जिससे मैं कभी निकलना नहीं चाहती। देवोलीना ने आगे लिखा, चलो साथ-साथ बड़े होते हैं एक हंसी, एक झप्पी, एक-एक नया कदम लेते हुए। तुम ही हो, मेरे छोटे से प्यार, मेरी सबसे बड़ी यात्रा। देवोलीना अक्सर बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। कुछ दिन पहले वो पति शाहनवाज और बेटे जॉय के साथ कामाख्या मंदिर भी गई थीं। वहां की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, शक्ति पीठ में आकर धन्य महसूस हुआ। आज का दिन कामाख्या मंदिर में बहुत पवित्र रहा जहां आस्था, मां बनना और प्यार, हर कदम पर साथ चलता है। भारत के सबसे शक्तिशाली मंदिरों में से एक मां कामाख्या को समर्पित इस जगह पर परिवार के साथ ये आध्यात्मिक पल पाकर दिल से शुक्रगुजार हूं। बीते महीने देवोलीना ने बेटे के पहले फोटोशूट की तस्वीरें भी शेयर की थीं। देवोलीना और शाहनवाज ने बेटे जॉय का जन्म 18 दिसंबर 2024 को हुआ था। एक्ट्रेस ने दिसंबर 2022 में शाहनवाज से शादी की थी। यह कोर्ट मैरिज थी, जो लोनावाला में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी।
देवोलीना भट्टाचार्जी का बेटा 7 महीने का हुआ:एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर जॉय को अपनी सबसे बड़ी यात्रा बताया
3