हिसार जिले के बास क्षेत्र के गांव बडाला में गुरुवार रात एक अजीबोगरीब चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। एक अज्ञात चोर ने एक ही रात में कई घरों को निशाना बनाया। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि चोर सफेद चादर ओढ़कर आता है। वह चोरी से पहले चादर को घर के बाहर उतारकर पूरी तरह नग्न अवस्था में भीतर प्रवेश करता है। चोर ने सबसे पहले गांव निवासी सतबीर के घर को निशाना बनाया। वहां उसने अलमारी में रखे 11 हजार रुपए चुरा लिए। परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे। चोर ने उनके दरवाजे कपड़े से बांध दिए ताकि वे बाहर न आ सकें। अलमारी और संदूक का सारा सामान बिखेरा इसके बाद विजय के घर में अलमारी और संदूक से सारा सामान निकालकर बिखेर दिया गया। उनके कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंद मिला। फिर चोर कर्मवीर के घर में घुसा और सो रहे परिजनों के कमरे को भी कपड़े से बांध दिया। खिड़की का शीशा तोड़कर घुसने की कोशिश चोरी की यह कड़ी जयवीर, पवन और संदीप के घरों तक भी पहुंची। पवन के घर से सभी बल्ब निकाल लिए गए ताकि अंधेरे में वारदात को अंजाम दिया जा सके। संदीप के घर में चोर ने बरामदे की खिड़की का शीशा तोड़कर भीतर घुसने की कोशिश की। लेकिन परिवार के जागने पर वह भाग निकला। रात में पहरा देने की योजना बना रहे ग्रामीण गांव के लोगों का कहना है कि चोर इतनी सफाई से वारदातों को अंजाम दे रहा था कि किसी को भनक तक नहीं लगी। ग्रामीणों ने बास थाना पुलिस को शिकायत दे दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान में जुट गई है। गांव में डर का माहौल है और लोग रात में पहरा देने की योजना बना रहे हैं।
हिसार में एक रात में कई घरों में चोरी:सफेद चादर ओढ़े दिखा चोर, बाहर से दरवाजे कपड़े से बांधे; नग्न अवस्था में की वारदात
3