उत्तराखंड के हरिद्वार से हिन्दू दोस्त के साथ कावड़ लेकर आए मुस्लिम युवक का घरवालों ने लाठी डंडे से मारकर स्वागत किया है. वहीं युवक ने पुलिस से मामले की शिकायत की है, साथ ही उसने हिंदू धर्म अपनाने की भी इच्छा जताई है.
मेरठ के फलावदा क्षेत्र में रहने वाले 20 वर्षीय युवक शाकिर ने इस वर्ष सावन में अपने हिंदू मित्र के साथ हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल लेकर कांवड़ यात्रा पूरी की और भगवान शिव पर जलाभिषेक किया. शाकिर, जो पेशे से मजदूर है और तीन वर्षों से शिव भक्ति कर रहा है, इस बार कांवड़ यात्रा में भाग लेकर खतौली के एक सेवा शिविर में सम्मानित भी हुआ.
परिजनों और पड़ोसियों ने किया हमलाहालांकि, धार्मिक आस्था की इस अभिव्यक्ति को उसके परिवार और मोहल्ले के कुछ लोगों ने स्वीकार नहीं किया. युवक का आरोप है कि घर लौटने पर उसके परिजनों और पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से हमला करने की कोशिश की और उसे शिव पूजा बंद करने की धमकी दी. शाकिर के अनुसार, यदि उसे पुलिस से सुरक्षा नहीं मिली तो वह हिंदू धर्म अपनाने का निर्णय ले सकता है.
युवक ने इस घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से की, जिसके बाद फलावदा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर पहुंचकर जांच शुरू की. मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों से बातचीत की.
मामले पर पुलिस ने क्या कहा?इस संबंध में मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार ने जानकारी दी कि फलावदा क्षेत्र में दो युवक, जो अलग-अलग समुदायों से हैं. जिन्होंने एक साथ कांवड़ यात्रा में भाग लिया था और शिवरात्रि पर जलाभिषेक किया था. इसी बात को लेकर मुस्लिम युवक को उसके परिजनों ने फटकारा था.
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया गया है. फिलहाल स्तिथि पर नियंत्रण है और कांवड़ लाने वाले युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया है जो अब अपने घर वालों के साथ है. साथ ही उन्होंने कहा अब हालात सामान्य हैं.
हिंदू दोस्त के साथ कांवड़ लाना मुस्लिम युवक को पड़ा भारी, घरवालों ने की जमकर पिटाई
3