Exclusive Interview: ‘मेरी सुपारी दी गई’, नाना पाटेकर पर तनुश्री ने लगाए आरोप, फिर क्यों पुलिस के पास नहीं जा रहीं? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

by Carbonmedia
()

सोशल मीडिया पर तनुश्री दत्ता ने हाल ही में एक रोते हुए वीडियो शेयर किया था जो काफी वायरल हुआ है. इस वीडियो में तनुश्री ने अपने घर में 4-5 सालों से परेशान किए जाने की बात कही थी. तनुश्री का कहना है कि उनके खिलाफ लॉबी तैयार की जा रही है और कुछ साल पहले जो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था, वो ही उनके साथ भी हो सकता है. आखिर वो कौन लोग हैं जिनसे तनुश्री को डर है? एबीपी ABP न्यूज पॉलिटिकल एडिटर मेघा प्रसाद को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान तनुश्री ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
तनुश्री ने रोते हुए वीडियो क्यों पोस्ट किया था?तनुश्री से पूछा गया था कि उन्होंने रोते हुए वीडियो क्यों पोस्ट किया था? इस सवाल पर पूर्व अभिनेत्री ने कहा, “ वो जो वीडियो है वो मेरा पांच साल का जो एक्सपीरियंस रहा है, हालांकि मैं अंदर से सुकून से हूं. लेकिन जो चीजें हो रही थीं वो मेरा इमोशनल ब्रेकडाउन था. पता नहीं मेरे माइंड में क्या आया मैंने वो वीडियो पोस्ट कर दिया.
मुझे नहीं पता था वो वीडियो वायरल हो जाएगा. क्योंकि दो साल पहले भी मैंने ऐसा ही वीडियो पोस्ट किया था. किसी ने उसे सीरियसली नहीं किया था किसी ने कॉल किया था. हालांकि उस वक्त मेरी हालत ज्यादा खराब थी. उस वक्त तो ये चीज शुरू हुई थी और उस वक्त तो मैं समझ ही नहीं पा रही थी कि मेरे साथ क्या हो रहा है.
तनुश्री के साथ क्या हो रहा है? वहीं जब उनसे पूछा गया कि उनके साथ क्या हो रहा था तो तनुश्री ने कहा, “ मैंने ऐसा नोटिस किया जैसे अंडरवर्ल्ड का हरासमेंट होता है, जैसे गुर्गे फॉलो कर रहे हैं अंडरवर्ल्ड के लोग फॉलो कर रहे हैं. मुझे धीरे-धीरे रिलाइज हुआ कि ये कौन लोग हैं जो मुझे हमेशा फॉलो करते रहते हैं. उनकी हमेशा वीडियो रिकॉर्डिंग चलती रहती है. ये फैंस नहीं हैं क्योंकि मैं तो काफी टाइम से सेलिब्रिटी हूं. अभी तो फिलहाल काफी टाइम से मेरी पिक्चर नहीं आई हैं. मैं मास्क लगाकर घूमती हूं तो किसी को पता ही नहीं कि मैं कहां आ रही हूं कहां जा रही हूं. लेकिन इनको पता होता है.
तनुश्री ने कहा मेरी सुपारी दी गई हैजब तनुश्री से पूछा गया कि ये लोग कौन हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “इन्हें छोड़ा गया है मेरे पीछे, किसी ने मेरी सुपारी दी है ऐसा मुझे लगता है. क्योंकि मैं अगर उन्हें इग्नोर भी करूं तो वे जता देते हैं कि हम तुम्हारे पीछे पड़े हैं. क्योंकि ये लोग मेरी हर एक्टिविटी ऑब्जर्व करते हैं और वीडियो रिकॉर्ड करते हैं और फिर मेरे ही सामने चलकर स्क्रॉल करते हैं ताकि मैं डर जाऊं ये देखकर कि ये बंदा मुझे एयरपोर्ट में एंट्री से लेकर बोर्डिंग से लेकर फ्लाइट से लेकर हर जगह मुझे फॉलो कर रहे हैं. मैं उज्जैन गई मेरा एक्सीडेंट हुआ. किसी ने मेरा ब्रेक काट दिया था और मेरी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. तब मुझे धक्का लगा, तब मुझे यकीन होने लगा कि ये बात सच है, उससे पहले मुझे डाउट था.
 2020, 2021 में मुझे डाउट होने लगा था, क्योकि जब मैं कहीं जा थी और होटल में रूकती थी तो मेरे रूम की स्पेयर चाबी किसी और को दी जाती थी. ये अजीब बात है. ऐसा मेरे साथ कभी नहीं हुआ. मैं रिजनेबल पर्सन हूं. मैं लॉजिक से निष्कर्ष निकलती हूं. अगर मेरे मन में कोई शंका आई है तो मैं तुरंत किसी के ऊपर वो डाउट नहीं डाल देती हूं. मैं खुद को क्लियरिफाई करती हूं. मैं सब कुछ ऑब्जर्व करने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचती हूं कि नहीं ये हो रहा है.
घर पर नौकरानी की गई थी प्लांटउन्होंने कहा कि उनके घर में भी एक नौकरानी प्लांट की गई थी. और उसके बाद वे काफी बीमार रहने लगी थी. उन्होंने कहा कि मैंने डॉक्टर से भी टेस्ट कराए लेकिन सब कुछ नॉर्मल था. लेकिन नौकरानी मुझे कुछ मिलाकर दे रही थी, और ये डाउट इसलिए हुआ क्योंकि उसके आने के बाद से ही मैं बीमार हो गई थी. 
तनुश्री दत्ता ने कहा कि मीटू के बाद से ही मेरे साथ सारी घटनाएं होने लगी हैं. मैंने नाना पाटेकर की फाउंडेशन पर सवाल उठाए थे उसके बाद से ही सारी घटनाएं होने लगी थीं. उन्होंने कहा नाना पाटेकर का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन है. उन्होंने कहा सुशांत सिंह राजपूत संग जो चीजें हुई वहीं मेरे साथ हुई हैं. फर्क इतना है बस कि वो चल बसे हैं और सुशांत ने सुसाइड नहीं की है. ये मैं लिखकर देती हूं. 

तनुश्री पुलिस के पास क्यों नहीं जा रहीं? वहीं जब उनसे पूछा गया कि अगर वे इतना एविडेंस के साथ बैठी हैं तो वे पुलिस के पास क्यों नहीं जा रही हैं. इस पर एक्ट्रेस ने कहा उनके पास सबूत कहां हैं. उन्हें झुंड फॉलो करता है, और पुलिस के साथ ही मेरा एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा है. मेरे गवाह को ही इन्होंने जेल में डाल दिया था. मेरी एफआईआर से नाना पाटेकर का नाम हटा दिया गया था. वहीं तनुश्री ने कहा पुलिस मेरे पास आई थी मैंने उन्हें सारी चीजें बता दी हैं. 
ये भी पढ़ें:-‘सैयारा’ का दूसरे शुक्रवार को भौकाल, 8वें दिन ‘पठान’ से लेकर ‘स्त्री 2’ का तोड़ दिया गुरूर, क्या अब ‘छावा’ को दे पाएगी मात? 
 
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment