पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर 1999 के कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों के साहस और शौर्य को सलाम किया। भगवंत मान ने आज चंडीगढ़ के बोगनविलिया गार्डन स्थित वार मेमोरियल पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को नमन किया। इस मौके पर उन्होंने शहीदों की वीरता को देश के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। इस अवसर पर रक्षा सेवाएं और स्वतंत्रता सेनानी कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित रहे। सीएम की युवाओं के बलिदान से प्रेरणा लेने की अपील गौरतलब है कि 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय की सफलता की घोषणा की थी, जिसके तहत लद्दाख के कारगिल क्षेत्र में लगभग तीन महीने चले भीषण संघर्ष के बाद भारत ने पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की थी। यह दिन हर वर्ष कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि देश की संप्रभुता की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों को याद किया जा सके। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस दिन को राष्ट्रभक्ति और वीरता की मिसाल बताते हुए युवाओं से सैनिकों के बलिदान से प्रेरणा लेने की अपील की।
कारगिल विजय दिवस सीएम मान ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि:वार मेमोरियल में पुष्पांजलि अर्पित की; युवाओं को प्रेरणा लेने की अपील
4