फतेहाबाद के जाखल में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत थाना जाखल पुलिस ने 11 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवकों और एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बलविंद्र सिंह उर्फ बिंद्र निवासी गांव भुंदड़, थाना मूनक, जिला संगरूर के रूप में हुई है। दूसरे आरोपी हनुमान पुरी उर्फ मल्ली निवासी रूलदू कॉलोनी, जाखल और तीसरे आरोपी सतगुरु सिंह उर्फ सेठी निवासी नायक बस्ती, जाखल के रुप में हुई है। पुलिस ने की थी नाकाबंदी जाखल थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा संच कैंटीन, कुलां रोड पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान एक संदिग्ध गाड़ी को रोककर चेक किया गया। गाड़ी सवार युवकों के कब्जे से 11 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने दो आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ NDPS एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर सप्लायर सतगुरु सिंह को भी जाखल से ही गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की गहन जांच जारी है।
फतेहाबाद में नशा सप्लायर समेत 3 तस्कर अरेस्ट:जाखल पुलिस ने जब्त की गाड़ी, हेरोइन बरामद, जा रहे थे सप्लाई देने
2