ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गांवों में अब अंधेरा नहीं रहेगा. प्राधिकरण ने 17 गांवों को एलईडी स्ट्रीट लाइट से रोशन करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. इस प्रोजेक्ट के लिए 3.34 करोड़ रुपये की लागत से टेंडर जारी कर दिए गए हैं. यह कार्य केवल गांवों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि शहर के उन हिस्सों को भी कवर किया जाएगा जहां रोशनी की अब तक समुचित व्यवस्था नहीं थी.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक ने बताया कि जल्द ही कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के अंधेरे वाले हिस्सों को एलईडी लाइट्स से रोशन किया जाएगा. इस पहल से न केवल गलियों और रास्तों की सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय निवासियों की सुविधा में भी इज़ाफा होगा.
इन गांवों को मिलेगा लाभ
प्राधिकरण द्वारा किए गए सर्वेक्षण में अंधेरे वाले क्षेत्रों को चिह्नित कर जिन 17 गांवों को इस योजना में शामिल किया गया है, उनमें प्रमुख हैं:सूरजपुर, बिसरख, ऐमनाबाद, सादोपुर, भोला रावल, तिलपता करनवास, कुलेसरा, कैलाशपुर, इटेड़ा, खोदना खुर्द, खैरपुर गुर्जर, छपरौला, खेड़ा धर्मपुरा, मिलक लच्छी, खेड़ी, भनौता और सुनपुरा.
2021 में शुरू हुई थी एलईडी लाइट योजना
प्राधिकरण ने वर्ष 2021 में शहरी और अधिसूचित क्षेत्रों में पारंपरिक सोडियम लाइट की जगह ऊर्जा-संरक्षण वाली एलईडी लाइट्स लगाने का निर्णय लिया था. इस योजना के अंतर्गत अब तक शहरी इलाकों में एक लाख से अधिक एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाई जा चुकी हैं. यह कार्य एक निजी एजेंसी के माध्यम से किया जा रहा है, जिसका प्राथमिक उद्देश्य बिजली की खपत में कमी लाना और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना है.
किसान आबादी वाले क्षेत्रों में भी तेज हुआ विद्युतीकरण
प्राधिकरण ने केवल गांवों में ही नहीं, बल्कि 6 प्रतिशत किसान आबादी वाले सेक्टरों में भी तेजी से विद्युतीकरण का काम शुरू किया है, ताकि वहां रहने वाले परिवारों को भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें.
यह एलईडी स्ट्रीट लाइट परियोजना न केवल ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण और शहरी इलाकों को उजियारा प्रदान करेगी, बल्कि सुरक्षा, ऊर्जा संरक्षण और जीवन की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार लाएगी. प्राधिकरण की यह पहल स्मार्ट सिटी की दिशा में एक ठोस कदम मानी जा रही है. ग्रामीण विकास और आधुनिकता के समन्वय की यह योजना अन्य क्षेत्रों के लिए भी उदाहरण बन सकती है.
ग्रेटर नोएडा के 17 गांवों में लगेगी LED स्ट्रीट लाइट, 3.34 करोड़ की योजना से चमकेंगे रास्ते
3