यूपी में आए दिन एक्सट्रा मेरिटल अफेयर के मामले खूब सुर्खियों में बने हुए हैं. प्रेम प्रसंग के बीच कई पति-पत्नियां एक दूसरे को मौत की नींद सुला रहे हैं. एक बार फिर यूपी के हापुड़ से ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी को उसके पति ने प्रेमी के साथ होटल में अपत्तिजनक हालातों में पकड़ा है.
हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के एक होटल में प्रेमी संग रंगरेलियां मना रही पत्नी के पकड़े जाने के बाद अब पति को अपनी ही पत्नी से हत्या का डर सता रहा है. पीड़ित पति ने एसपी से मिलकर गुहार लगाई है कि उसे उसकी पत्नी से बचाया जाए. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच की बात कही है.
पूरे मामले पर एक नजरप्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के रहने वाले अल्कान की शादी हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में रहने वाली रहनुमा से हुई थी. बताया जा रहा है की शादी के बाद ही अल्कान और रहनुमा अलग-अलग हो गए थे. अल्कान का आरोप है कि उसकी पत्नी का चाल चलन ठीक नहीं था और वह कई लोगों के साथ संपर्क में रहती थी.
अल्कान ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी किसी लड़के के साथ होटल में गई है, जिस पर उसने पीछा करते हुए रंगे हाथ अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. पत्नी होटल के कमरे में बाथरूम में जाकर छुप गई, जबकि उसका प्रेमी नग्न हालत में होटल से लेकर हाईवे तक दौड़ लगाता हुआ फरार हो गया.
वायरल है प्रेमी का वीडियोइसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अल्कान का आरोप है कि इस घटना के बाद उसकी पत्नी उस पर तरह-तरह के गंभीर आरोप लगा रही है और उसे आशंका है कि उसकी पत्नी उसे कहीं जान से ना मरवा दे.
वहीं, दूसरी ओर पत्नी रहनुमा की ओर से भी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया है कि एक युवक ने उसे शादी का झांसा देते हुए मिलने के बहाने होटल में बुलाया और वहां शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. पुलिस ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है.
‘साहब मुझे मेरी बीवी से बचाओ’, होटल में प्रेमी संग मिली पत्नी, अब पति ने लगाई पुलिस से गुहार
2