अमृतसर के स्वरूप रानी महिला महाविद्यालय की दीवार के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की करवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, राहगीरों ने शनिवार सुबह अमृतसर के रानी का बाग स्थित स्वरूप रानी महिला महाविद्यालय की दीवार के पास पेड़ के नीचे एक शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और उसके आसपास से कोई ऐसा डॉक्यूमेंट भी नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। थाना सिविल लाइन एसएचओ ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि यहां एक शव पड़ा है। जिसकी उम्र तकरीबन 35 से 40 वर्ष के बीच है। शव से तेज बदबू आ रही थी। शव के नजदीक कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है और आसपास पूछताछ के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमॉर्टम भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
अमृतसर में महिला कालेज के बाहर मिला शव:राहगीरों ने देखा, पुलिस को दी सूचना, नहीं हो सकी मृतक की पहचान
2