निम्रत कौर बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार हैं. हाल ही में निम्रत कौर को सीरीज ‘कुल द लिगेसी’ में देखा गया था. शो में एक्ट्रेस ने अपनी दमदार अदाकारी से खूब तारीफें बटोरी थीं. वहीं उन्होंने अपने अब तक के करियर में अक्षय कुमार से लेकर अभिषेक बच्चन सहित कई स्टार्स के साथ काम किया है. वहीं एक्ट्रेस ने बतया कि उन्हें बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार के साथ काम करना सबसे ‘चैलेंजिंग’ लगता है. एक्ट्रेस ने इसकी मजेदार वजह बताई है.
निम्रत कौर को क्यों लगता है अक्षय कुमार संग काम करना चैलेंजिंग? निम्रत कौर ने अक्षय कुमार संग, ‘स्काई फ़ोर्स’ और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी फ़िल्मों में काम किया है. वहीं इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में निम्रत कौर से अक्षय कुमार के साथ काम करने के उनके एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया और उन्होंने उनके साथ अभिनय के सबसे चैलेंजिंग पार्ट के बारे में बताया.
उन्होंने कहा, “सबसे बड़ा चैलेंस ये है कि कैसे अपना चेहरा सीधा रखा जाए क्योंकि वह बहुत फनी हैं.” ‘दसवीं’ अभिनेत्री ने आगे कहा, “वह शायद मेरी लाइफ में मिले सबसे मज़ेदार लोगों में से एक हैं.” निम्रत ने बताया कि अक्षय अपने डायलॉग्स बोलते समय सीधा चेहरा बनाए रखते हैं, और फिर यह सब पर डिपेंड करता है कि वे उस पर हंसना शुरू न करें. उन्होंने आगे कहा, “वह इतने मज़ेदार हैं.” उन्होने कहा कि अक्षय कुमार की कोई भी बीटीएस फुटेज को कलेक्ट करके एक “सुपरहिट फ्रैंचाइज़ी” बना सकता है.
निम्रत कौर ने अक्षय को ‘इंस्पायरिंग’ बतायानिम्रत कौर ने यह भी बताया कि ‘स्काई फ़ोर्स’ की शूटिंग के दौरान अक्षय के दृढ़ निश्चय से उन्हें कितनी ‘इंस्पिरेशन’ मिली है. अभिनेत्री ने खिलाड़ी कुमार को ‘एयरलिफ्ट’ में एक्शन करते देखा था, लेकिन उन्हें उनमें कोई अंतर नहीं दिखा. उन्होंने कहा, “वह अब भी वैसे ही हैं. दरअसल, अब वह और भी ज़्यादा डिस्पिलिन हो गए हैं.” निम्रत ने कहा कि “शारीरिक स्वास्थ्य” और “मानसिक तंदुरुस्ती” बनाए रखना अक्षय से सीखना चाहिए. निम्रत ने का कि उन्होंने “अपने लिए एक ऐसा सिस्टम बनाया है” जो उन्हें ज़मीन से जुड़ा और प्रोडक्टिव बनाए रखता है और स्वीकार किया कि उन्हें यह काफी इंस्पायरिंग लगता है.
निम्रत और अक्षय के अपकमिंग प्रोजक्टनिम्रत कौर सनी कौशल और मेधा शंकर के साथ एक अनोखी स्पाई कॉमेडी में एक्टिंग करने के लिए तैयार हैं. दूसरी ओर, अक्षय जल्द ही ‘वेलकम टू द जंगल’ और अरशद वारसी के साथ ‘जॉली एलएलबी 3’ में नज़र आएंगें.
ये भी पढ़ें:-‘सैयारा’ का दूसरे शुक्रवार को भौकाल, 8वें दिन ‘पठान’ से लेकर ‘स्त्री 2’ का तोड़ दिया गुरूर, क्या अब ‘छावा’ को दे पाएगी मात?
निम्रत कौर को क्यों लगता है अक्षय कुमार संग काम करना चैलेंजिंग? एक्ट्रेस ने बताई मजेदार वजह
2