फाजिल्का में अबोहर के कांवेंट एवेन्यू कॉलोनी में एक घर में चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने घर की दीवार फांदकर घुसने के बाद परिवार के सदस्यों को उनके कमरों में ही बंद कर दिया और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चुरा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार जगदीश सिंह मूल रूप से मिडू खेड़ा के रहने वाले हैं। वे पिछले 15-20 वर्षों से कांवेंट एवेन्यू में अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ रह रहे हैं। घटना शुक्रवार रात की है। जब परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। चुन्नी और पाइप से बंद किया दरवाजा चोरों ने चतुराई से उन दो कमरों को, जिनमें परिवार के सदस्य सो रहे थे, बाहर से चुन्नी और पाइप से बंद कर दिया। इसके बाद चोरों ने घर के स्टोर रूम में रखी अलमारियों को अच्छी तरह से खंगाला। सुबह जब परिवार के सदस्य लगभग 7 बजे उठे, तो उन्हें घटना का पता चला। पुलिस कर रही जांच उन्होंने तुरंत अपने पड़ोसियों को फोन करके सूचित किया, जिन्होंने आकर दरवाजे खुलवाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की गहनता से जांच कर रही है। अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। गहने और कैश ले गए परिवार ने बताया कि चोरों ने शायद उन्हें कोई नशीली वस्तु भी सुंघा दी जिससे उन्हें पूरी रात होश ही नहीं आया। पूरा परिवार 7 बजे उठा उन्होंने बताया कि चोर उनकी बेटी के कमरे में रखी एक अलमारी से भी 10 हजार रुपए ले गए। उन्होंने इसकी सूचना सिटी टू पुलिस को दी। सीसीटीवी में दिखा एक युवक सूचना मिलते ही सिटी टू की प्रभारी प्रोमिला सिद्धू टीम सहित मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू करते हुए आसपास पड़ोसियों के घर लगे कैमरों की जांच की। बताया जाता है कि कैमरों में एक नौजवान युवक घर से सामान ले जाते हुए दिखाई दे रहा है।
फाजिल्का में घर से गहने और कैश चोरी:दीवार फांदकर घुसे, दरवाजे चुन्नी और पाइप से बंद किए; सुबह पड़ोसियों से खुलवाए
4