शिमला में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर खंड स्तर पर गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों की वीरता, बलिदान और राष्ट्रभक्ति को नमन करने के लिए आयोजित किया गया। घटना रामपुर की है। समारोह की शुरुआत नायब तहसीलदार सुरेश नेगी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाकर की। उन्होंने सभी से शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उन्हें सदैव स्मरण रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी
उपस्थित सभी लोगों ने गहराई से नमन किया। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उप-मंडल पुलिस अधिकारी नरेश शर्मा ने कहा कि कारगिल युद्ध हमारे सैनिकों की अद्वितीय वीरता और मातृभूमि के प्रति बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमें उनके त्याग को सदा स्मरण रखते हुए अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए। कार्यक्रम में वन मंडल अधिकारी रामपुर गुरहर्ष सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरकेनेगी, एसएमएस बागवानी संजय के चौहान और सहायक योजनाकार प्रियंका भंडारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिमला में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी:पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा, शहीद कैप्टन को नमन किया
2