यूपी के फतेहपुर में तीन दिन पहले बारहवीं में पढ़ने वाले छात्र मोहम्मद आरिज खान की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या उस वक्त हुई जब छात्र छुट्टी में स्कूल से वापस आ रहा था. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने अब इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मोहम्मद आरिज जो दो बहनों के बीच इकलौता भाई था. बुधवार को स्कूल से घर जाने के लिए निकला था. स्कूल गेट के पास झाड़ियों में छिपे तीन हमलावरों ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला किया. गंभीर रूप से घायल आरिज को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और उनके घरों पर बुल्डोजर एक्शन की मांग की है.
CCTV फुटेज ने खोला राज, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
सदर कोतवाली क्षेत्र के डाक बंगले के पास हुई इस वारदात का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फुटेज में हमलावर स्कूल के बाहर इंतजार करते और आरिज पर हमला करते साफ दिख रहे हैं. एडिशनल एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
स्कूल प्रशासन और इलाके में शोक की लहर
घटना पर महर्षि विद्या मंदिर के प्रिंसिपल प्रमोद त्रिवेदी ने गहरा दुख जताते हुए बताया कि आरिज एक होनहार छात्र था. स्कूल ने इस घटना के बाद दो दिन का शोक अवकाश घोषित किया है. स्थानीय लोगों और परिवार ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. वहीं क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.
परिवार की मांग बुल्डोजर एक्शन
आरिज के परिजनों खासकर उनकी बहनों ने दोषियों के घरों पर बुल्डोजर चलाने की मांग की है. परिवार का कहना है कि उनके इकलौते चिराग को छीन लिया गया है. हत्यारों को सख्त से सख्त सज़ा मिले.
इस घटना ने शहर में अभिभावकों और स्कूल संचालकों के भी कान खड़े कर दिए हैं. नन्हीं सी उम्र वालों में इस तरह की हिंसा का विचार आ भी कैसे जाता है. फिलहाल सभी परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं.
फतेहपुर में नाबालिग छात्र की हत्या का LIVE वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी किए गिरफ्तार
2