गोरखपुर में रिटायर्ड जवान का अपहरण करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 करोड़ की मांगी थी फिरोती

by Carbonmedia
()

गोरखपुर में रिटायर्ड एयरफोर्सकर्मी अशोक जायसवाल के अपहरण के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर उन्हें सकुशल बरामद कर लिया. शाहपुर पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं, करुणेश दुबे, श्यामसुंदर और जनार्दन गौड़ को गिरफ्तार कर लिया है. अपहरण में इस्तेमाल वाहन को भी जब्त किया गया है.
बता दें कि शुक्रवार को सुबह 5:30 बजे पादरी बाजार निवासी अशोक जायसवाल स्विमिंग के लिए घर से निकले थे. सुबह 10:30 बजे उनकी पत्नी के पास एक कॉल आई, जिसमें अपहरणकर्ताओं ने अशोक के अपहरण की जानकारी दी और 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. बताया जा रहा है कि अशोक का किसी के साथ रुपये के लेन-देन का विवाद चल रहा था, जिसके चलते यह अपहरण हुआ.
पुलिस ने 6 टीमें की गठित
शाहपुर पुलिस चना मिलते ही तुरंत हरकत में आई, पुलिस ने अशोक की बरामदगी के लिए 6 विशेष टीमें गठित कीं. सर्विलांस और CCTV फुटेज की मदद से पुलिस ने अपहरणकर्ताओं का पता लगाया. 12 घंटे के भीतर अशोक जायसवाल को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया. अपहरण में शामिल करुणेश दुबे, श्यामसुंदर, और जनार्दन गौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि अपहरण के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा हो सके.
CCTV और सर्विलांस का अहम रोल
पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने में CCTV फुटेज और सर्विलांस तकनीक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पुलिसने जिस नम्बर से अशोक की पत्नि के पास फिरौती की कॉल आई थी उसे सर्विलांस पर लगाया और जब दोबारा लोकेशन बताने के लिए कॉल आया तो पत्नी ने उन्हें बातों में उलझाए रखा, जिसके बाद रकम देने के दौरान तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
परिजनों को सकुशल सौंपा अशोक
इस घटना में इस्तेमाल गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है ताकि अन्य संलिप्त लोगों का पता लगाया जा सके. पुलिस ने देर शाम अशोक को परिजनों को सकुशल सौंपा, जिसके परिवार बेहद भावुक हो गया. महज 12 घंटों में अशोक की वापसी से परिवार के खुशी के आंसू निकल आए और पुलिस को धन्यवाद दिया.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment