करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज सभागार में शनिवार को हुए सफाई मित्र सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जहां सफाई कर्मचारियों को मंच से सम्मानित किया। वहीं राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी पर दिए बयान पर भी तीखा पलटवार किया और कहा कि राहुल गांधी को अखबारों में रहने के लिए कुछ न कुछ बोलना होता है। खट्टर ने करनाल नगर निगम को राष्ट्रपति द्वारा मिले पुरस्कार पर खुशी जताते हुए कहा कि करनाल को इस रैंक से भी आगे जाना है। राहुल गांधी के बयान पर दिया करारा जवाब कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी। जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि “मैं मोदी जी से मिला हूं, वे कुछ भी नहीं हैं, सिर्फ शो-शो हैं।” इस पर पलटवार करते हुए खट्टर ने कहा कि राहुल गांधी को अखबारों की सुर्खियों में रहने के लिए कुछ न कुछ बोलते रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि राहुल चाहे कुछ भी बोले, उसका कोई असर नहीं होता। विकास बराला को एएजी बनाए जाने पर जवाब जब पत्रकारों ने पूछा कि विकास बराला को एएजी (एडिशनल एडवोकेट जनरल) क्यों बनाया गया, तो खट्टर ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश की सरकार और एजी (एडवोकेट जनरल) का होता है। हम इसमें कुछ नहीं कह सकते। किसकी नियुक्ति होनी है और किसकी नहीं, इसका निर्णय एजी ही ले सकते हैं। बढ़ते अपराध पर बोले- क्राइम नहीं बढ़ा, पुलिस कर रही अच्छा काम हरियाणा में बढ़ते अपराधों के सवाल पर खट्टर ने कहा कि पिछले 10 सालों के आंकड़े उठा कर देखें, तो क्राइम में बहुत बढ़ोतरी नहीं हुई है। सरकार की कुशलता इसमें होती है कि किसी भी अपराध को कितनी जल्दी ट्रेस किया जाए और इसमें हमारी पुलिस लगातार अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने जींद में हुई हत्या की घटना का हवाला देते हुए कहा कि यह व्यक्तिगत झगड़े का मामला था, न कि किसी गैंगवार या बदमाशी का। सीईटी परीक्षा देने वालों को दी शुभकामनाएं सीईटी परीक्षा को लेकर खट्टर ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि बच्चे अच्छे अंक लेकर सफल हों। उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया आने वाले कुछ महीनों में शुरू हो जाएगी, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
करनाल में राहुल गांधी पर खट्टर का पलटवार:बोले-अखबारों में रहने के लिए कुछ भी बोलते है; उसका कोई असर नहीं होता
2