पंजाब के मानसा में आम आदमी पार्टी की नशा मुक्ति यात्रा का आगाज होने से पहले ही विवाद हो गया। सेंट्रल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में नशे के खिलाफ आवाज उठाने वाले युवक परविंदर सिंह झोटा पहुंच गए। परविंदर सिंह ने कहा कि वह विधायक और पार्टी अधिकारियों से सवाल करना चाहते हैं। उनका कहना था कि मानसा में नशा खत्म नहीं हुआ है। हर गली और चौराहे पर खुलेआम नशा बिक रहा है। युवक बोला- वह जानता है कहां-कहां बिक रहा नशा उन्होंने यह भी कहा कि, वह बता सकते हैं कि मानसा में कहां-कहां नशा बिक रहा है। लेकिन उनका आरोप था कि पुलिस और सरकार नशा खत्म नहीं करना चाहती। परविंदर सिंह के आने की सूचना मिलते ही कार्यक्रम में न तो विधायक पहुंचे और न ही आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान या अन्य कार्यकर्ता वहां आए। इस दौरान नगर कौंसिल के कुछ अधिकारियों के साथ परविंदर सिंह की बहस भी हुई। अधिकारी परविंदर सिंह को सवाल न करने के लिए कह रहे थे। लेकिन परविंदर सिंह ने कहा कि वह नशे के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और सरकार के नुमाइंदों से सवाल करेंगे। अंत में, कार्यक्रम में कोई भी राजनीतिक नेता या अधिकारी नहीं पहुंचा। इसके बाद खाली कुर्सियां और टेंट उखाड़कर आयोजक वहां से चले गए।
मानसा में नशा मुक्ति यात्रा से पहले विवाद:युवक पहुंचा सवाल करने, विधायक और AAP कार्यकर्ता कार्यक्रम में नहीं पहुंचे
1