मंडी शहर के इंदिर मार्किट परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर जिला भर के पूर्व सैनिक, उनके परिजन, शहीदों के परिवारजन और वीर नारियां शामिल हुईं। कार्यक्रम में नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सेना के शौर्य को सलाम किया। कारगिल युद्ध में मंडी जिले के 12 रणबांकुरों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। मंडी वासी आज भी उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हैं। पाकिस्तानी घुसपैठियों को किया था पराजित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने अपने पराक्रम से पाकिस्तानी घुसपैठियों को पराजित करके इस युद्ध में विजय प्राप्त की थी। उन्होंने कहा कि जिन जवानों ने इस युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दी, उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। समारोह के दौरान पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ये सभी रहे शामिल कार्यक्रम में मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी और मेयर वीरेंद्र भट्ट उपस्थित थे। एडीसी मंडी गुरसिमर सिंह और मंडी जिला भाजपा के अध्यक्ष निहाल चंद सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। एडीसी मंडी ने सभी उपस्थित लोगों को देश की रक्षा की शपथ भी दिलाई।
मंडी में श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया कारगिल विजय दिवस:12 वीर सपूतों की शहादत को किया याद, शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
3