झारखंड के गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड सरकार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. देवघर में मीडिया से बात करते हुए दुबे ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री फिर से जेल जाने की तैयारी करें.
वहीं उन्होंने राहुल गांधी को “महामूर्ख विपक्ष का नेता” कहकर निशाना साधा है. यह बयान झारखंड सरकार द्वारा ‘अटल क्लीनिक’ का नाम बदलकर ‘मदर टेरेसा क्लीनिक’ करने के निर्णय के बाद सामने आया है, जिसे निशिकांत दुबे ने “घटिया राजनीति” करार दिया है.
मदर टेरेसा से कोई समस्या नहीं है- निशिकांत दुबे
निशिकांत दुबे ने कहा कि उन्हें मदर टेरेसा से कोई समस्या नहीं है, लेकिन यह गलत है कि एक भारतीय नेता के योगदान को मिटा दिया जाए. उन्होंने एएनआई को दिए बयान में कहा, “मदर टेरेसा विदेशी थीं, लेकिन उनकी आत्मा को भी यह पसंद नहीं आएगा कि अटल बिहारी वाजपेयी का नाम मिटाकर उनका नाम लाया जाए.” उन्होंने झारखंड सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यदि सरकार को मदर टेरेसा के नाम पर कोई कार्य करना है, तो उसे अलग से करें, न कि किसी के नाम को हटा कर.
#WATCH देवघर, झारखंड: झारखंड सरकार द्वारा अटल क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा के नाम पर करने पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “मदर टेरेसा से कोई समस्या नहीं है। समस्या ये है कि इस राज्य को अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बनाया। यदि आपको मदर टेरेसा के नाम पर कोई काम करना है तो आप अलग… pic.twitter.com/FtzLWIJlbD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
राहुल गांधी पर भी जमकर बरसे निशिकांत दुबे
निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को ‘महामूर्ख’ करार देते हुए कहा कि उन्हें कुछ भी समझ नहीं है और वे विपक्ष के नाम पर सिर्फ हास्य पैदा कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि झारखंड सरकार की कई गतिविधियां संदिग्ध हैं और मुख्यमंत्री खुद कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ जेल जाने की दिशा में बढ़ रहे हैं. बयान में इशारा था कि मौजूदा प्रशासन के कार्यों की कानूनी जांच भी हो सकती है.