फाजिल्का की गांव सैदों के हिठाड़ में युवक नशे का आदी हो गया। जिसका बाद उसकी मां विधायक के सामने रोने लगी। आप विधायक नरिंदरपाल सवना युवक को अपने साथ ले गए। जिसे नशा छुड़ाओ केंद्र में दाखिल करवाया। जानकारी देते हुए फाजिल्का से विधायक नरिंदरपाल सवना ने बताया कि नशे के खिलाफ लगातार ‘युद्ध नशा विरुद्ध अभियान’ चलाया जा रहा है। इसी के तहत उन्हें सूचना मिली कि गांव सैदों के हिठाड़ में एक नौजवान घर वालों को परेशान कर रहा है और नशे का आदि हो चुका है। रोजगार के काबिल बनाया जाएगा युवक इस वजह से पारिवारिक सदस्यों की जिंदगी प्रभावित हो रही है l विधायक पुलिस टीम के साथ नौजवान के घर पहुंच गए। जहां पर उन्होंने उससे बातचीत की और उसे अपने साथ ले आए। विधायक ने कहा कि उक्त युवक को न सिर्फ नशा छुड़वाने के लिए नशा छुड़ाओ केंद्र में दाखिल करवाया जाएगा, इलाज करवाया जाएगा। बल्कि इसके बाद उसे रोजगार के काबिल भी बनाया जाएगा। विधायक ने कहा कि इसके अलावा और भी कोई व्यक्ति नशा करता है तो उन्हें सूचना दे जिसका इलाज करवाया जाएगा।
फाजिल्का में AAP विधायक के सामने रोने लगी मां:बोली-बेटा नशे का आदी हो गया, युवक को साथ ले गए MLA
2