फाजिल्का में आज मंदिर के पीछे खाली पड़े एक मैदान की झाड़ियों में एक युवक का शव गली-सड़ी हालत में मिला है। शव करीब 3 से 4 दिन पुराना होने की आशंका है। घटना अबोहर के पुरानी फाजिल्का रोड पर जोहड़ी मंदिर की है। आसपास के लोगों को बदबू आने पर इस घटना का पता चला। पहले उन्होंने समझा कि शायद कोई पशु मरा पड़ा होगा। जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो एक युवक झाड़ियों में दीवार के साथ मृत पड़ा था। उसके शरीर में कीड़े पड़ चुके थे। लोगों ने तुरंत नर सेवा नारायण सेवा समिति और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एएसआई भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और समिति सदस्यों की मदद से शव को बड़ी मुश्किल से बाहर निकलवाया। पुलिस के अनुसार मृतक ने काले रंग की लोअर और काली टी-शर्ट पहनी हुई थी। एक हाथ में मोहली भी बंधी थी और संतरे रंग का परना भी मौजूद था। मृतक की आयु करीब 30 से 35 साल आंकी गई है। शव को मॉर्च्युरी में रखा
शव के गल-सड़ जाने के कारण अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से युवक के बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम और पहचान के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। मंदिर के पुजारी का कहना है कि अक्सर कुछ नशेड़ी किस्म के युवक इस वीरान जगह में उगी झाड़ियों में नशा करने के लिए आते हैं। संभावना जताई जा रही है कि मृतक युवक भी उन्हीं में से कोई हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फाजिल्का में झाड़ियों में युवक का शव मिला:बदबू आने पर लोग ने देख सूचना दी, पहचान होना बाकी
4