गुरुग्राम के एमजी रोड पर CET परीक्षा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैफिक पुलिस सिपाही रोहित और एचकेआरएन कर्मी कौशल गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें पार्क अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने अस्पताल पहुंचकर दोनों का हालचाल पूछा। यह हादसा एम3एम बिल्डिंग के सामने हुआ, जहां एक लाल रंग की किआ सेल्टोस कार ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों पुलिसकर्मी सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद कार चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना तुरंत डीएलएफ फेज-2 थाने को दी गई, और पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। स्पेशल ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा
दोनों पुलिसकर्मी उस समय एमजी रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे थे। वहां पर एक वाहन का टायर पंक्चर होने से रास्ता जाम हो गया था। इससे सीईटी परीक्षा देने वाले कई परीक्षार्थी देरी का सामना कर रहे थे। पुलिसकर्मी कार को हटवाने के लिए इफ्को चौक से एमजी रोड की ओर बढ़ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
जेडओ ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक जोनल अधिकारी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत पारस अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पार्क अस्पताल में रेफर किया गया। डीसीपी ट्रैफिक ने घायलों से बातचीत की
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने पार्क अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने पुलिस टीम को फरार चालक और वाहन की पहचान कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है।
गुरुग्राम में दो पुलिसकर्मियों को कार ने मारी टक्कर:CET ड्यूटी के दौरान एमजी रोड पर हुआ हादसा, दो राइडर गंभीर
2