पानीपत के थाना इसराना के अंतर्गत आने वाले गांव नौल्था में एक सड़क हादसा हुआ। रोहतक-पानीपत हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में 18 वर्षीय रवि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त सुरजीत घायल हो गया। घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है। सुरजीत (20 वर्ष) और रवि (18 वर्ष) दोनों गांव नौल्था में किराए के मकान पर रहते थे और पास की एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते थे। दोनों अपने दोस्त सागर के साथ गांव सिवाह पानीपत में किसी परिचित से मिलने गए थे। गाड़ी के बाइक को मारी टक्कर वापसी पर उन्होंने पहले सागर को उसके घर छोड़ा। इसके बाद सुरजीत और रवि जैसे ही ब्राह्मण माजरा मोड़ पर कॉलोनी की तरफ मुड़ने लगे, पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी। ड्राइवर की तलाश कर रही पुलिस हादसे के बाद सुरजीत ने तुरंत 112 पर फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को स्थानीय एनसी मेडिकल कॉलेज में ले गई। वहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुरजीत का इलाज जारी है। शनिवार को पुलिस ने रवि का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन चालक की तलाश जारी है।
पानीपत में गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत:दोस्त घायल, बाइक पर साथी से मिलने गए थे; लौटते समय हादसा
3