पंजाब के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ बहुत जल्द सनी देओल के साथ फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे. एक्टर ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. जिसके बाद उन्होंने फैंस को अपने रोल के बारे में एक बड़ी अपडेट दी. साथ ही सेट से एक वीडियो भी शेयर किया. जिसमें वो लड्डू बांटकर जश्न मनाते नजर आए.
दिलजीत ने शेयर किया ‘बॉर्डर 2’ के सेट से वीडियो
दिलजीत दोसांझ ने ‘बॉर्डर 2’ का शूट खत्म कर लिया है. इसके बाद एक्टर ने सेट से एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. इस वीडियो में दिलजीत वरुण धवन समेत फिल्म की पूरी टीम को लड्डू खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में सूट-बूट और लाल पग पहने एक्टर बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं. वीडियो में एक्टर गांव के बच्चों और अपने फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाते भी दिखे.
View this post on Instagram
A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)
वरुण धवन ने वीडियो पर किया फनी कमेंट
एक्टर ने वीडियो शेयर करते कैप्शन में अपने रोल का भी खुलासा किया है. दिलजीत ने लिखा कि, ‘बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस फिल्म में शहीद निर्मल जीत सिंह की भूमिका निभा रहा हूं.’ एक्टर की इस पोस्ट पर वरुण धवन ने एक मजेदार कमेंट किया है. एक्टर ने लिखा कि, ‘पा जी एक शॉट बाकी है. उनुराग पाक बुला रहे हैं.’ इसके अलावा फैंस कमेंट सेक्शन में दिलजीत की तारीफ करते दिखे.
View this post on Instagram
A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)
कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’?
सनी देओल की इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अलावा वरुण धवन और अहान शेट्टी समेत कई बड़े स्टार्स नजर आएंगे. सनी देओल ने भी फिल्म का शूट पूरा कर लिया है. साथ ही वरुण ने भी कुछ वक्त पहले बताया था कि उन्होंने पुणे में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. ये फिल्म 23 जनवरी 2026 में रिलीज होने वाली है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें-
विजय से ब्रेकअप के बाद और ग्लैमरस हो गईं तमन्ना भाटिया, एयरपोर्ट पर व्हाइट शर्ट में दिखा स्टाइलिश लुक