बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के 3,588 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. अगर आप 10वीं पास हैं और फौज में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहद खास है. इस भर्ती में पुरुषों के लिए 3,406 और महिलाओं के लिए 182 पद आरक्षित हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है और अंतिम तिथि 24 अगस्त 2025 रखी गई है.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड जैसे कि कुक, वाशरमैन, बार्बर, स्वीपर, टेलर, प्लंबर, पेंटर आदि में आईटीआई सर्टिफिकेट या कार्यानुभव होना चाहिए.
उम्मीदवारों की आयु 24 अगस्त 2025 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अनुसूचित जाति/जनजाति को 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी. महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों को भी आयु और आवेदन शुल्क में राहत दी गई है.ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को 100 अंकों की लिखित परीक्षा देनी होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके बाद संबंधित ट्रेड का टेस्ट होगा और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के जरिए अंतिम चयन किया जाएगा.सैलरी कितनी?
इस भर्ती के लिए वेतनमान लेवल-3 के तहत 21,700 से 69,100 तक रहेगा. इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले सभी भत्ते भी मिलेंगे.
यह भी पढ़ें- फिनलैंड में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, खाते में होना चाहिए इतना पैसा!
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग वर्ग के लिए आवेदन पूरी तरह निशुल्क है.कैसे आवेदन करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें, आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें. अंत में फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें.
यह भी पढ़ें: भारत आ रहीं ब्रिटेन की ये टॉप-5 यूनिवर्सिटी, जानिए कहां बनाएंगी कैंपस
BSF में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका; 3,588 पदों पर सीधी भर्ती
2