कुरुक्षेत्र के पिहोवा में सरस्वती नदी (क्रीक) में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने नदी में शव देखा तो उसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक, मॉडल टाउन वाले श्मशान घाट के पास से गुजर रही सरस्वती नदी में युवक का शव पड़ा था। राहगीरों ने नदी में शव को देखकर उसकी सूचना पुलिस को दी। युवक ने महरूम कलर की टी-शर्ट और ब्लू कलर की पैंट पहनी हुई है। डूबने से मौत की आशंका उधर, पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में युवक की मौत डूबने से होने की आशंका है। हालांकि सरस्वती नदी में ज्यादा पानी नहीं है। शायद नदी में गिरने के बाद युवक से बाहर नहीं निकला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। उसके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है। 72 घंटे के लिए शवगृह में रखा थाना सिटी पिहोवा में तैनात जांच अधिकारी ASI दिलबाग सिंह ने बताया कि पहचान नहीं होने की वजह से शव को 72 घंटे के लिए LNJP अस्पताल रखा गया है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मृतक की पहचान करवाने की कोशिश कर रही है।
कुरुक्षेत्र में सरस्वती नदी में डूबने से युवक की मौत:पानी में पड़ा मिला शव; राहगीरों ने देखा; पुलिस आसपास खंगाल रही CCTV फुटेज
2