देश में आयुष्मान भारत योजना के तहत बने 41 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

by Carbonmedia
()

लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने जानकारी दी है कि देश में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत अब तक 41 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. साथी केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने यह भी बताया कि जनवरी 2022 में लाभार्थियों की संख्या 10.74 करोड़ परिवारों से बढ़ाकर 12 करोड़ परिवार कर दी गई, जिससे देश की नीचे की 40% आबादी को लाभ मिल सके. 
मार्च 2024 में योजना में आशा कार्यकर्ताओं (ASHA), आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (AWW), आंगनवाड़ी सहायिकाओं (AWH) और उनके परिवारों को भी शामिल कर लिया गया. हाल ही में योजना का दायरा बढ़ाकर 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को भी शामिल किया गया है, जिन्हें वय वंदना कार्ड के ज़रिए लाभ मिलेगा चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो.
कार्ड बनने का आंकड़ा
बनाए गए आयुष्मान कार्ड में आशा कार्यकर्ता 10.45 लाख,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 15.01 लाख, आंगनवाड़ी सहायिका 15.05 लाख.देशभर में अब तक 31,466 अस्पताल योजना में शामिल किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,194 निजी अस्पताल हैं. योजना के तहत अब तक 9.84 करोड़ से अधिक लोगों का इलाज किया जा चुका है, जिसकी कुल लागत 1.40 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा रही है.
आयुष्मान भारत योजना हेल्थ स्कीम आयुष्मान भारत योजना अब केवल एक हेल्थ स्कीम नहीं, बल्कि सामाजिक सुरक्षा और गरिमा का प्रतीक बन चुकी है. ASHA वर्कर्स से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक यह पहल भारत की सबसे कमजोर और सबसे मेहनती वर्गों को सशक्त बना रही है. 2024 में योजना ने जिस गति और विस्तार को अपनाया है, वह स्वास्थ्य अधिकार को भारत में वास्तविकता बना रहा है. स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत” की दिशा में यह एक ठोस कदम है.
आयुष्मान भारत योजनाआयुष्मान भारत योजना, जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के नाम से भी जाना जाता है.भारत सरकार की एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है. इसकी शुरुआत 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, ताकि कोई व्यक्ति सिर्फ पैसों के अभाव में इलाज से वंचित न रह जाए.
ये भी पढ़ें: तेलंगाना में गर्भवती महिला को हुई प्रसव पीड़ा, ग्रामीणों ने उफनती नदी पार कर बचाई जान

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment