टीवी एक्ट्रेस के हाथ लगी 4000 करोड़ी Ramayana, फिल्म में निभाएंगी ये खास किरदार

by Carbonmedia
()

नितेश तिवारी का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘रामायण’ अब कई दूसरे कलाकारों के सपने साकार करने का जरिया बनता नजर आ रहा है. फिल्म की मेगा स्टार कास्ट की लिस्ट देखकर फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है. रणबीर कपूर, साईं पल्लवी और यश स्टारर इस फिल्म में अब एक टीवी एक्ट्रेस की भी एंट्री हो गई है. ‘रामायण’ से ये एक्ट्रेस बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.
ये एक्ट्रेस ‘नीमा डेन्जोंगपा’ फेम एक्ट्रेस सुरभि दास हैं जिनका ताल्लुक असम से हैं. सुरभि भारत की सबसे महंगे बजट की फिल्म ‘रामायण’ से बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं. फिल्म में उन्हें एक खास रोल के लिए कास्ट कर किया गया है, जिसकी पुष्टि खुद सुरभि ने की है.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Surabhi Das (@surabhi_das22)

‘रामायण’ में ये रोल करेंगी सुरभी दाससुरभि दास ‘रामायण’ में लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में लक्ष्मण का रोल एक्टर रवि दूबे निभाने वाले हैं जिनके अपोजिट सुरभि दिखाई देंगी. एक्ट्रेस ने ‘रामायण’ के सेट से को-स्टार्स के साथ कुछ फोटोज भी शेयर की हैं. साथ ही टेली चक्कर को दिए एक इंटरव्यू में सुरभि ने ‘रामायण’ को लेकर कहा- हां, मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं. ये एक बहुत ही छोटा सा रोल है, लेकिन मुझे ऐसा मौका पाकर बहुत खुशी हो रही है.’

रणबीर कपूर के साथ कैसा रहा वर्क एक्सपीरियंस?सुरभि ने इस दौरान रणबीर कपूर और साई पल्लवी के साथ अपना वर्क एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने रणबीर कपूर को लेकर कहा- ‘उनका ऑरा बेजोड़ है. वो एक बहुत ही ईमानदार एक्टर हैं और उनकी एक्टिंग को देखकर ही बहुत कुछ सीखा जा सकता है. मैं इस तरह के एक बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर खुद को बेहद खुशकिस्मत मानती हूं.’

एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘हम ज्यादा बात नहीं कर पाए क्योंकि सेट पर उन्हें अपने किरदार में रहना था, लेकिन हां, हमने एक-दूसरे से बातचीत जरूर की और वो सभी से बहुत सम्मान के साथ मिलते हैं और मुझे लगता है कि ये एक अच्छे इंसान होने की एक अहम निशानी है. शूटिंग के आखिरी दिन, हमने नॉर्मल बातचीत की और उनके साथ इतने करीब से काम करना शानदार एक्सपीरियंस रहा.’

साई पल्लवी को बताया ‘प्यारी’सुरभि ने आगे ‘रामायण’ में सीता का रोल करने वाली एक्ट्रेस साई पल्लवी के बारे में बताया. उन्होंने कहा- ‘रणबीर के मुकाबले में, मैंने साई के साथ ज्यादा समय बिताया. वो बेहद प्यारी और गर्मजोशी से भरी इंसान हैं. ऑल ओवर ये एक समृद्ध एक्सपीरियंस रहा है और मैं फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.’

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment