पंजाब सरकार की तरफ से श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर श्रीनगर में आयोजित कार्यक्रम को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने शिक्षा मंत्री कुलदीप सिंह गड़गज को सम्मन भेज दिए हैं। ये कार्यक्रम में के शिक्षा विभाग के भाषा विभाग की तरफ से करवाया गया था। इस सिलसिले में श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री सरदार हरजोत सिंह और भाषा विभाग के डायरेक्टर सरदार जसवंत सिंह को 1 अगस्त 2025 को पांच सिंह साहिबान की बैठक में अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया है। इस संबंध में श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय के इंचार्ज सरदार बगीचा सिंह ने बताया कि कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह और भाषा विभाग के डायरेक्टर जसवंत सिंह को पेश होने के लिए आधिकारिक पत्र जारी किए जा चुके हैं। धार्मिक मामलों प चुप्पी सवाल खड़े करती है जत्थेदार गड़गज ने जानकारी दी कि बार-बार समय दिए जाने के बावजूद न तो मंत्री हरजोत सिंह और न ही डायरैक्टर जसवंत सिंह ने अब तक कोई स्पष्टीकरण दिया है और न ही सिख संगत से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की समाज के प्रति जिम्मेदारी होती है और ऐसे गंभीर धार्मिक मामलों पर उनकी चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। सिख मर्यादा के पूर्ण विपरीत हुआ जत्थेदार के अनुसार, यह पहली बार है कि किसी शहीदी शताब्दी समारोह की शुरुआत नाच-गाने और मनोरंजन से की गई, जो सिख मर्यादा और भावनाओं के पूर्णतः विपरीत है। उन्होंने बताया कि इसी दिन पंजाबी गायक बीर सिंह का मामला भी पांच सिंह साहिबान की बैठक में विचाराधीन रहेगा, जिन्होंने पहले ही श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचकर अपना पक्ष रखा है और माफी मांगी है।
शिक्षामंत्री हरजोत बैंस श्री अकाल तख्त साहिब पर तलब:भाषा विभाग ने 350वीं शहादत शताब्दी कार्यक्रम पर नाच-गान करवाया; देना होगा स्पष्टिकरण
3