उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बीजेपी नेताओं ने बिजली चोरी के मामले को मैनेज करने के लिए SDO तमकुहीराज पर दबाव बनाया. SDO ने मामले में अपनी असमर्थता जताई तो बीजेपी नेता आगबबूला हो गए. जिसके बाद बीजेपी नेता अजय राय और उनके समर्थकों ने SDO का कॉलर पकड़कर धक्का मुक्की की. वहीं शोर सुनकर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बीच बचाव किया. अब इस मामले पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी निशाना साधा है.
सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“बीजेपी नेताओं के हाथ इतने ही लंबे हैं तो मुख्यमंत्री जी को पकड़ें, अधिकारियों पर रौब न जमाएं. अगर अधिकारियों ने हड़ताल कर दी तो जनता बीजेपीइयों की बत्ती गुल कर देगी. इस घटना के संदर्भ में बीजेपीइयों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई हो. अपनी नेतागीरी चमकाने का मतलब किसी के गिरेबान पर हाथ डालना नहीं होता है.”
पूर्व सीएम ने कहा-“मुख्यमंत्री जी बार-बार ये तो कहते हैं कि हमने करोड़ों-अरबों का बजट दिया लेकिन ये नहीं बताते कि करोड़ों रुपए गये किसकी जेब में. उधर बढ़े हुए बिलों ने जनता का बजट बिगाड़ दिया है और मूड भी. बीजेपी जाए तो बिजली आए!”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
वहीं बीजेपी नेताओं द्वारा SDO से की गई बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बीजेपी नेता द्वारा SDO से की गई बदसलूकी के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी लामबंद हो गए हैं. बिजली कर्मियों ने तमकुहीराज थाने में तहरीर देकर बीजेपी नेता पर कार्रवाई की मांग की है.
SDO ने एक हरिजन को गाली देकर भगा दिया- बीजेपी नेता
वहीं इस पूरे मामले पर आरोपी बीजेपी नेता अजय राय का कहना है कि SDO ने एक हरिजन को गाली देकर भगा दिया था और जब मैं उनसे इसका कारण जानने के लिए उनके ऑफिस में गया तो उन्होंने मेरे सामने गरीब हरिजन को गाली दिया और मुझे भी अपशब्द कहने लगे. जिसके बाद मैंने प्रतिरोध किया तो उन्होंने मेरी बांह पकड़ लिया, जिसके बाद मुझे खुद छुड़ाने के लिए उनका कॉलर पकड़ना पड़ा. इस मामले में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.
इस मामले पर क्या कहते हैं SDO
इस पूरे विवाद पर SDO शुभम अग्रहरि का कहना है कि विद्युत विभाग के प्रवर्तन दल ने कुछ दिन पूर्व दी प्रेसिडेंट स्कूल में बिजली की चोरी पकड़ी थी, उस स्कूल में कनेक्शन की क्षमता से अधिक के साथ बायपास तार जोड़कर बिजली जलाया जा रहा था. प्रवर्तन दल ने 21 किलो वाट की चोरी पकड़ी थी और इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद से ही बीजेपी नेता विभाग के अधिकारियों पर क्षमता वृद्धि के लिए दबाव बना रहे थे.
बीजेपी नेता SDO को कर रहे थे टारगेट
प्रवर्तन दल द्वारा बिजली चोरी पकड़ने के बाद क्षमता वृद्धि के लिए मना कर दिया इसके बाद से बीजेपी नेता टारगेट कर रहे थे. इसी बात को लेकर बीजेपी नेता अपने साथियों के साथ कार्यालय में आए और जब मैंने क्षमता वृद्धि के लिए मना किया तो मुझसे बदसलूकी करने लगे. इतना ही नहीं उन्होंने मेरे कार्यालय में ही मेरा कॉलर पकड़ लिया और धक्का मुक्की करने लगे. SDO शुभम ने बताया बदसलूकी करने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ पुलिस थाने में तहरीर दे दिया गया.
यूपी में बीजेपी नेता ने बिजली विभाग के SDO से की हाथापाई, अखिलेश यादव बोले- CM को पकड़ें
2