दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दो मुस्लिम महिलाओं ने सनातन धर्म को अपनाकर नए जीवन की शुरुआत की है. सोनिया खान अब सोनिया चौधरी बन चुकी हैं, वहीं खुशबू खान अब खुसबू साहो के नाम से जानी जाएंगी. यह धर्म परिवर्तन हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुआई में विधिवत हवन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ. दोनों महिलाओं ने मुस्लिम धर्म के अत्याचारों से तंग आकर सनातन अपनाया है.
दरअसल, यह दृश्य गाजियाबाद के राजबाग कालोनी के एक मंदिर परिसर का है. जहाँ वैदिक परंपरा के अनुसार हवन यज्ञ के बीच दो मुस्लिम महिलाओं ने सनातन धर्म की दीक्षा ली. इन महिलाओं को अब सोनिया चौधरी और खुसबू साहो के नाम से जाना जाएगा. हिंदू रक्षा दल अध्यक्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने बताया कि ये कोई ज़बरदस्ती नहीं है. दोनों बहनों ने अपनी इच्छा से सनातन धर्म को स्वीकार किया है. हमने बस मार्गदर्शन और धार्मिक रीति-रिवाज पूरे कराए हैं.
हिंदू धर्म अपनाने पर क्या बोलीं सोनिया खान उर्फ सोनिया चौधरी?
वहीं सोनिया चौधरी (पहले सोनिया खान) ने बताया कि मैंने स्वेच्छा से सनातन धर्म को अपनाया है. मुझे इसकी संस्कृति, जीवनशैली और आस्था प्रणाली ने बहुत प्रभावित किया. अब मुझे शांति महसूस हो रही है. मेरी शादी को 08 साल हो गए है. मेरे 02 बच्चे है इस धर्म मे लड़कियों को पूजा जाता है.
नई पहचान के साथ बढ़ना चाहती हूं आगे- खुसबु साहो
वहीं खुसबू साहो (पहले खुशबू खान) ने बताया कि मैंने कोई दबाव में आकर यह फैसला नहीं लिया. मैं अब एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ना चाहती हूँ. बिटिया को जो इज्जत और सम्मान मिलता है वो कही और नही है. खुसबू की पहली शादी मुस्लिम से हुई थी. उससे तलाक लेकर विपिन साहू नाम से शादी करीब 05 साल पहले की थी.
ये भी पढ़ें: गोरखपुर में रिटायर्ड जवान का अपहरण करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 करोड़ की मांगी थी फिरोती
गाजियाबाद: दो मुस्लिम महिलाओं ने अपनाया हिंदू धर्म, हवन और वैदिक मंत्रोच्चार भी हुआ
2