हिसार के हांसी में बाइक बेकाबू होने से दो मजदूर घायल हो गए। हादसा शनिवार को स्पीड ब्रेकर पर झटका लगने से हुआ। राधिका मोड़ के पास बीएंडआर विभाग द्वारा हाल ही में बनाए गए स्पीड ब्रेकर बिना किसी संकेतक या चेतावनी बोर्ड के लगाए गए हैं। जानकारी के अनुसार दोपहर के समय मैय्यर गांव से हांसी आ रहे मोती और विक्की नामक दो प्रवासी मजदूर बाइक पर सवार थे। अचानक स्पीड ब्रेकर पर झटका लगने से बाइक असंतुलित हो गई। दोनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में मोती को गंभीर चोटें आईं। उसे प्राथमिक उपचार के बाद हिसार के बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है। स्पीड ब्रेकर से रोज हो रहे हादसे बाइक चालक विक्की को भी चोट लगी है। दोनों मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वे मैय्यर के निकट खरड़ रोड स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरी करते हैं। पास के एक होटल संचालक ने बताया कि स्पीड ब्रेकर बनने के बाद से रोज बाइक सवार गिरते हैं। कई बार चौपहिया वाहन भी अपना संतुलन खोते-खोते बचते हैं। दिन में ये ब्रेकर फिर भी नजर आ जाते हैं। लेकिन रात के समय ये हादसे का कारण बन जाते हैं। स्थायी संकेतक लगाने का आश्वासन बीएंडआर विभाग के कार्यकारी अभियंता अनिल नरवाल ने माना कि दो दिन पहले ही ये स्पीड ब्रेकर बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि ब्रेकर पर पेंटिंग द्वारा अस्थायी मार्किंग की गई थी। लेकिन गर्मी के कारण तारकोल के पिघलने से वे धुंधली हो गई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही स्थायी संकेतक लगाए जाएंगे। स्थानीय लोगों की मांग है कि जब तक स्पीड ब्रेकर पर स्पष्ट चेतावनी चिन्ह और रिफ्लेक्टिव पेंट नहीं लगाए जाते, तब तक इन्हें अस्थायी रूप से हटाया जाए। ताकि किसी और की जान जोखिम में न पड़े।
हांसी में बाइक से गिरकर दो युवक घायल:स्पीड ब्रेकर पर झटका लगने से हादसा, चेतावनी चिन्ह लगाने की मांग
3