हरियाणा की हजारों मिड डे मील वर्कर अपनी मांगों को लेकर 3 अगस्त को शिक्षा मंत्री के गृह नगर पानीपत में राज्य स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन करेंगी। यह जानकारी जिला पलवल में नवनियुक्त जिला कमेटी के चुनाव सम्मेलन में सीआईटीयू के प्रदेश महासचिव जय भगवान ने शनिवार को दी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए महासचिव जयभगवान और अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने कई मुद्दे उठाए। उन्होंने बताया कि मिड डे मील वर्करों को कई-कई महीने तक मानदेय नहीं मिलता है। प्रशासन वर्दी पहनने का आदेश देता है लेकिन वर्दी का पैसा स्कूलों में नहीं दिया जाता है। यूनियन नेताओं ने आरोप लगाया कि स्कूलों के मर्जर और बच्चों की कमी का हवाला देकर मिड डे मील वर्करों के मानदेय में कटौती की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण का दावा करने वाली केंद्र सरकार ने पिछले 11 साल से मिड डे मील वर्कर्स के मानदेय में एक रुपए की भी बढ़ोतरी नहीं की है। स्कूलों को बंद किया जा रहा- जय भगवान
नेताओं ने न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए की मांग को अनदेखा किए जाने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 की आलोचना करते हुए कहा कि इसके तहत कम बच्चों वाले स्कूलों को बंद किया जा रहा है। हरियाणा सरकार पांच हजार स्कूल बंद कर चुकी है जिनमें अधिकतर लड़कियों के प्राथमिक स्कूल हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की इन नीतियों के कारण पिछले 10 वर्षों में देश भर में लगभग 2 लाख मिड डे मील वर्कर्स का रोजगार छीन लिया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में ड्यूटी के दौरान भोजन बनाते हुए मिड डे मील वर्कर दुर्घटनाओं में घायल हो जाते हैं तथा वर्करों की मौत भी हो जाती है, लेकिन विभाग व सरकार की ओर से किसी प्रकार की आर्थिक मदद का प्रावधान नहीं है। उपरोक्त तमाम मुद्दों के समाधान के लिए तीन अगस्त को पानीपत में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के यहां राज्य स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा। सर्वसम्मति से संपन्न हुए जिला कमेटी के चुनाव में सोनबती धतीर को जिला प्रधान और ऊषा चिरावटा को जिला सचिव चुना गया। इसके अलावा संतोष होडल और आशा हसनपुर को उप प्रधान, बीना खिरबी को सहसचिव तथा उदयवीर को वित्त सचिव चुना गया। इमरती, नीतू, कमलेश, मीणा व सीमा को जिला कमेटी का सदस्य चुना गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सीआईटीयू की नेता उर्मिला रावत, रमेश चंद, ताराचंद, किसान नेता दरियाब सिंह, डॉ. रघुबीर सिंह व कर्मचारी नेता महेंद्र सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
पलवल के मिड डे मील वर्कर्स में रोष:3 अगस्त को शिक्षा मंत्री के गृह नगर पानीपत में प्रदर्शन करेंगे, सैलरी बढ़ाने की मांग
2