इंदौर में बीते 24 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. गुरुवार शाम से शुरू हुई बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी नहीं थमा.
सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है. कई इलाकों में हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि घरों के अंदर तक पानी घुस गया है. खासकर निचली बस्तियों में रह रहे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
मुख्य सड़कों पर भरा पानी
शहर के एमजी रोड, राजबाड़ा, पलासिया, बापट चौराहा, विजय नगर समेत कई प्रमुख मार्गों पर भारी जलभराव देखने को मिला. जगह-जगह वाहन फंसने और जाम की स्थिति से लोग घंटों परेशान होते नजर आए. कॉलोनियों की गलियों में भी पानी भर गया है, जिससे स्थानीय लोगों को बाहर निकलने में कठिनाई हो रही है. कई स्कूली बच्चों और ऑफिस जाने वालों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
निचली बस्तियों में घुसा पानी, रहवासी बेहाल
खजराना, बाणगंगा, चंदन नगर जैसे निचले इलाकों में हालात और भी ज्यादा खराब हैं. यहां कई घरों में पानी घुस चुका है. रहवासी अपनी जरूरी चीजें और घरेलू सामान सुरक्षित करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. कुछ जगहों पर लोगों ने नगर निगम से तत्काल मदद की मांग की है.
नगर निगम की टीमें सक्रिय, महापौर ने दी जानकारी
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम की टीमें लगातार जल निकासी के काम में जुटी हुई हैं. उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता लोगों को राहत पहुंचाना है. सभी आवश्यक संसाधन और अमला मैदान में मौजूद है.”
उन्होंने यह भी कहा कि मौसम विभाग ने आगामी कुछ घंटों में और तेज बारिश की चेतावनी दी है, ऐसे में स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.
गर्मी से मिली राहत
गौरतलब है कि लंबे समय बाद शहर में इस स्तर की झमाझम बारिश देखने को मिली है. जिससे गर्मी और उमस से तो राहत जरूर मिली, लेकिन जलभराव और अव्यवस्थित यातायात ने लोगों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं. प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे जरूरत न होने पर घरों से बाहर न निकलें और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें.
इंदौर में आफत बनी बारिश, जलभराव से बेहाल हुए लोग, कई इलाकों में हालात बेहद खराब
2