राजस्थान के करौली – हिंडौन राजमार्ग – 22 पर सदर थाना क्षेत्र में स्थित गुड़ला गांव के पास रिश्तेदार की गमी में शामिल होकर वापस अपने गांव बेड़ा बांकी लौट रहे इको में सवार लोगों की गाड़ी पिकअप से टकरा गई. जिसमें 4 महिलाओं की मौत हो गई और 6 महिलाओं सहित 10 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला करौली अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार हिंडौन सदर थाना अंतर्गत बेड़ा बांकी गांव के कुछ लोग अपने रिश्तेदार की मृत्यु हो जाने पर उनके यहां से शोकसभा में शामिल होकर अपने गांव के लिए लौट रहे थे. की अचानक करौली-हिंडौन राज्य राजमार्ग-22 पर करौली सदर थाना अंतर्गत गुड़ला गांव के पास हुई उनकी इको गाड़ी पिकअप से टकरा गई जिसमे सभी लोग घायल हो गए.
अस्पताल में कराया गया भर्ती
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों कोतुरन्त ही जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने 4 महिलाओं कोम्राट घोषित कर दिया और 6 घायल महिलाये और 4 पुरुष को जिला अस्पताल करौली में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मृतक महिलाओं की पहचान कमला देवी (45), गुड्डी देवी (50), शकुंतला देवी (60) और मछला देवी (45) के रूप में हुई है.
क्या कहना है पुलिस का
करौली सदर थाना प्रभारी रामदीन शर्मा ने बताया कि हिंडौन सदर थाना अंतर्गत बेड़ा बांकी गाँव के कुछ लोग अपने रिश्तेदार के यहां से शोकसभा में शामिल होकर अपने गांव के लिए लौट रहे थे. सभी लोग ईको कार में सवार थे. इको कार की टक्कर एक पिकअप से हो गई. पिकअप में गैस सिलेंडर भरे हुए थे. इको और पिकअप की टक्कर हो जाने से चार महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दस घायलों का करौली जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया है जिसे पुलिस तलाश कर रही है.
Rajasthan News: करौली में भीषण सड़क हादसे में 4 महिलाओं की मौत, 10 लोग घायल
2