कर्नाटक भवन में जूतमपैजार! आपस में भिड़े सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के अधिकारी

by Carbonmedia
()

दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन में तैनात राज्य सरकार के दो वरिष्ठ अधिकारियों के बीच टकराव ने एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. कर्नाटक भवन में दोनों अधिकारियों के बीच यह टकराव इसी हफ्ते के मंगलवार (22 जुलाई, 2025) को हुआ. इसमें कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर (SDO) और असिस्टेंट रेजिडेंट कमिश्नर सी. मोहन कुमार और उपमुख्यमंत्री और कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के SDO एच. अंजनैया शामिल थे.
SDO एच. अंजनैया ने मामले में की शिकायत
एच. अंजनैया की ओर से दायर एक अधिकारिक शिकायत के मुताबिक, दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन में अधिकारियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि एसडीओ सी. मोहन कुमार ने उन्हें जूता निकालकर मारने तक की धमकी दी थी. यह पूरा विवाद कर्नाटक भवन में अन्य सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ था. इस दौरान एक वरिष्ठ अधिकारी प्रमिला भी मौजूद थीं.
एसडीओ एच. अंजनैया ने मामले को लेकर औपचारिक शिकायत कर्नाटक भवन के रेसिडेंट कमिश्नर इमकोंगला जमिर और कर्नाटक के मुख्य सचिव शालिनी रजनीश से की है. उन्होंने शिकायत में सी. मोहन कुमार पर उत्पीड़न, अपने अधिकारों के दुरुपयोग के साथ बार-बार समस्या पैदा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले में आपराधिक कार्रवाई करने की भी मांग की है.
कर्नाटक के मुख्य सचिव ने मांगी रिपोर्ट
SDO अंजनैया की शिकायत पर कर्नाटक की मुख्य सचिव शालिनी रजनीश ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने इस मामले के आधिकारिक जांच के आदेश दिए हैं और साथ ही रेसिडेंट कमिश्नर से इस पर रिपोर्ट मांगी है.
आखिर क्यों हुआ दोनों अधिकारियों के बीच विवाद
SDO एच. अंजनैया ने अपने लिखित शिकायत में आरोप लगाया सी. मोहन कुमार ने न सिर्फ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि उन्हें जूता मारने की भी धमकी दी, जो उन्होंने अपनी गरिमा पर सीधा हमला बताया है. उन्होंने कहा, “उन्होंने ऑफिस के चेंबर में सबके सामने मुझे जूते से मारने की धमकी दी, अगर मेरे साथ कोई हादसा होता है, तो इसके लिए सी. मोहन कुमार जिम्मेदार होंगे.”
सी. मोहन कुमार ने एच. अंजनैया के लगाए आरोपों को किया खारिज
इस मामले के एच. अंजनैया के लगाए गए आरोपों को एसडीओ सी. मोहन कुमार ने सिरे से खारिज कर दिया है. इसके उलट मोहन कुमार ने अंजनैया पर अनुशासनहीनता और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं. सी. मोहन कुमार ने कर्नाटक भवन के अन्य कर्मचारियों की ओर से एच. अंजनैया के खिलाफ पहले से की गई कई शिकायतों का हवाला भी दिया.  
उल्लेखनीय है कि अधिकारियों के बीच का यह टकराव कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच चल रही अंदरूनी राजनीतिक खींचतान को भी दर्शा रहा है.
यह भी पढ़ेंः ‘ओबीसी समाज का किया अपमान’, राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी बोली- भ्रष्टाचारियों को मानते हैं आदर्श

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment