फरीदकोट जिले के गांव सिरसड़ी की दोनों पंचायतों ने शनिवार को संयुक्त रूप से बैठक करके कुछ प्रस्ताव पारित किए। जिसमें एक प्रस्ताव गांव में ही प्रेम विवाह करवाने वाले लड़का, लड़की या पुत्रवधु के सामाजिक बहिष्कार का है। जबकि दूसरा प्रस्ताव गांव में बाहरी लोगों के रहने पर लगाई पाबंदी से सम्बन्धित है। जानकारी के अनुसार गांव सिरसड़ी में दोनों पंचायतों ग्राम पंचायत सिरसड़ी और ग्राम पंचायत अनोखपुरा बस्ती द्वारा संयुक्त रूप से एक सार्वजनिक बैठक आयोजित कर कई प्रस्ताव पारित किए। इस बैठक की अध्यक्षता सिरसड़ी की सरपंच ज्ञान कौर और अनोखपुरा के सरपंच बलजीत सिंह द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रस्तावों के संबंध में ग्रामीणों से विचार लिए गए जिसमें कई ने अपने सुझाव भी दिए। गांव में लव मैरिज का होगा बहिष्कार इसके बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए। इन प्रस्तावों के अनुसार यदि कोई गांव का निवासी लड़का, लड़की व बहू द्वारा गांव में ही लव मैरिज करवाई जाती है तो ग्राम पंचायत व सभी गांव निवासी उनका बहिष्कार कर पूर्ण रूप से विरोध करेंगे। उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऑनर किलिंग को काफी हद तक रोका जा सकेगा इस मामले में दोनों ग्राम पंचायतों ने पंजाब सरकार समेत सिविल व पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपील करते हुए मांग रखी कि सरकार द्वारा ऐसे विवाहों पर प्रतिबंध लगा दिया जाए तो ऑनर किलिंग को काफी हद तक रोका जा सकता है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति गांव के आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र के बिना गांव में नहीं रह सकता। एक अन्य प्रस्ताव के अनुसार नशा बेचने वाले किसी भी व्यक्ति की कोई सहायता नहीं दी जाएगी तथा उसके खिलाफ पुलिस से कानूनी करवाई जाएगी। मौके पर ये सभी रहे शामिल इस मौके पर नंबरदार कुलदीप सिंह गिल, चढ़त सिंह गिल, पंच बलवीर सिंह, आकाशदीप सिंह, सुखदीप कौर, विक्रमजीत सिंह, जसपाल कौर, जसप्रीत कौर के अलावा बलराज सिंह, जगदीप सिंह, नछत्तर सिंह ढिल्लों, गुरतेज सिंह, बलजीत सिंह, गुरजंट सिंह, बलविंदर कौर व अन्य भी हाजिर रहे।
फरीदकोट में लव मैरिज पर पंचायत का फैसला:गांव में ही शादी करने पर होगा बहिष्कार, बाहरी लोगों के रहने पर भी पाबंदी
2