फरीदाबाद में चलती कार में लगी आग, VIDEO:चालक ने भागकर बचाई जान, 80% तक गाड़ी जली; ड्राइवर लापता

by Carbonmedia
()

फरीदाबाद में आज एक चलती कार में अचानक आग लग गई। यह घटना शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे की है, जब एनएचपीसी की तरफ से एक पोलो डीजल कार बड़खल मोड़ की ओर जा रही थी। जैसे ही कार सर्विस रोड पर बड़खल मोड़ से लगभग 100 मीटर पहले पहुंची, उसमें अचानक तेज धुआं उठने लगा। देखते ही देखते कार में आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगी। कार में धुआं उठता देख ड्राइवर ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे रोका और मौके से भागकर अपनी जान बचाई। राहगीरों ने तत्काल पास ही मौजूद बड़खल चौक ट्रैफिक पुलिस बूथ पर जाकर पुलिसकर्मियों को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। घटना के बाद से ड्राइवर लापता
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब 15 से 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक कार लगभग 70 से 80 प्रतिशत जल चुकी थी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ और ड्राइवर समय रहते बाहर निकलने में सफल रहा। बड़खल चौक ट्रैफिक पुलिस बूथ के पुलिसकर्मी जगदीश चंद्रर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया। स्थानीय पुलिस को भी सूचना दे दी गई है और कार ड्राइवर की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद से लापता है। बताया जा रहा है कि ग्रे रंग की यह पोलो कार डीजल इंजन वाली थी, जिसमें तकनीकी खराबी के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने के असली कारणों की जांच की जा रही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment