फतेहाबाद के जाखल में इस वर्ष भी हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के साथ मनाए जाने वाले इस पर्व के लिए ताऊ देवीलाल पार्क में 27 जुलाई से 2 अगस्त तक साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नगरपालिका चेयरमैन विकास कामरा ने बताया कि तीज पर्व एकता और सौहार्द को बढ़ावा देता है। इस अवसर पर महिलाएं एकत्रित होकर पूजा अर्चना करती हैं। कार्यक्रम के दौरान शाम 5 से 7 बजे तक पार्क में किसी भी पुरुष को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। पटियाला से विशेष पंजाबी गिद्दा टीम आमंत्रित महिलाओं के मनोरंजन के लिए डीजे, पार्क की सजावट और लाइटिंग की पूरी व्यवस्था की गई है। विशेष आकर्षण के रूप में 30 जुलाई को वार्ड नंबर दो के पार्षद सरदार कुलवंत सिंह की पत्नी निर्मल कौर की ओर से पटियाला से विशेष पंजाबी गिद्दा टीम आमंत्रित की गई है। कामरा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। खान-पान के लिए सभी स्टाल पार्क के बाहर लगाए जाएंगे। इस वर्ष कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में होगी। इसके लिए एक विशेष महिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
फतेहाबाद के जाखल में धूमधाम से मनाई जाएगी हरियाली तीज:27 जुलाई से 2 अगस्त तक कार्यक्रम, पटियाला से आएगी गिद्दा टीम
2