Jammu kashmir News: जम्मू कश्मीर केकठुआ जिले की सब-डिवीजन के दूरदराज के गांव घट और घत्थ की 300 से अधिक आबादी हर दिन एक जोखिम भरी जिंदगी जीने को मजबूर है. यहां सेवा नदी पर पुल नहीं होने के कारण ग्रामीणों को उफनती नदी को पार करने के लिए रस्सी से बनाए गए अस्थायी झूले का सहारा लेना पड़ रहा है.
सबसे अधिक मुश्किल स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ रही है, जो हर रोज मौसम में नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाता है, जिससे स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है. नौनिहालों की यह मजबूरी सरकार और प्रशासन की अनदेखी को दर्शाती है. ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ.
स्थानीय बच्चों और अभिभावकों ने सरकार से अपील की है कि सेवा नदी पर जल्द से जल्द एक पुल का निर्माण किया जाए, ताकि उन्हें सुरक्षित आवाजाही की सुविधा मिल सके.
ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया, तो किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है. प्रशासन को चाहिए कि वे इस गंभीर समस्या का तत्काल संज्ञान लें और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कदम उठाएं.
इस क्षेत्र के सांसद डॉ जितेंद्र सिंह हैं, जो केंद्र सरकार में पीएमओ मंत्री हैं. डॉ सिंह आज इसी बनी सबडिवीजन के दौरे पर हैं.
इसे भी पढ़ें: कश्मीरी हस्तशिल्प विक्रेताओं को अल्टीमेटम, मशीन-निर्मित उत्पाद हटाने पर ब्लैकलिस्टिंग का खतरा
कठुआ में पुल नहीं होने की वजह से 300 लोगों को हर दिन जान का खतरा, उफनती नदी पार करने को मजबूर
2