चिराग पासवान के जरिए शनिवार को अपनी ही सरकार पर दिए बयान को लेकर जीतन राम मांझी ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चिराग का राजनीतिक अनुभव बहुत छोटा है, उनके पिता का राजनीति अनुभव बड़ा था. चिराग पासवान बहुत कम दिनों से राजनीति कर रहे हैं. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति 2005 के पहले इतनी सोचने लायक भी नहीं थी, चिराग पासवान को अनुभव की कमी है.
लॉ एंड ऑर्डर पर क्या बोले जीतन राम मांझी?
बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को ठीक करने का काम किया गया. पहले क्राइम होने के बाद क्रिमिनल मुख्यमंत्री आवास जाते थे. चिराग पासवान को यह भी जानना चाहिए कि पहले समझौता करके क्रिमिनल के साथ उसे छोड़ दिया जाता था, अब वह स्थिति नहीं. 2020 के विधानसभा चुनाव के समय भी चिराग पासवान ऐसी कवायद कर चुके हैं. चिराग पासवान ने पहले क्या होता था, वह देखा नहीं. जब एनडीए की बैठक हो तब उन्हें बोलना चाहिए.
जीतन राम मांझी ने कहा, “मुझे ख़ुशी है कि मैं बिहार में एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जो अपराध और अपराधियों से कोई समझौता नहीं करती. जो हर अपराधिक घटनाओं का ना केवल ख़ुलासा करती है बल्कि वारदातों में शामिल अपराधियों को सलाखो के भीतर भेजती है. हमें गर्व है कि बिहार में NDA नेतृत्व में सुशासन की सरकार है”
’15 अगस्त तक एनडीए में सारी सीट शेयरिंग’
वहीं एनडीए में सीट शेयरिंग पर मांझी ने कहा कि जुलाई में बैठक होनी है. 15 अगस्त तक एनडीए में सारी सीट शेयरिंग की बात हो जाएगी. जीतन राम मांझी एक तरह से ये इशारा कर रहे हैं कि चिराग के कारण एनडीए असहज महसूस कर रहा है, मांझी का ये कहना कि वो इस तरह का काम पहले भी कर चुके हैं, यानी की जो विपक्ष कह रहा है, वही जीतन राम मांझी भी समझ रहे हैं कि नीतीश कुमार को कमोजर करने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढे़ं: ‘दुख होता है… ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं’, चिराग पासवान का नीतीश सरकार पर हमला
‘मुझे खुशी है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जो…’, चिराग पासवान के बयान पर बोले जीतन राम मांझी
2