पलवल में प्रदूषण फैलाने की शिकायत पर सीएम फ्लाइंग फरीदाबाद की टीम ने शनिवार को कार्रवाई की। टीम ने पृथला-दूधौला मार्ग पर स्थित एक कंपनी में संबंधित विभागों के साथ निरीक्षण किया और सैंपल इकट्ठा किए। सीएम फ्लाइंग के अधिकारी सतवीर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार पृथला-दूधौला मार्ग पर स्थित नामो एलाओय प्रा. लि. कंपनी में नियमों की अनदेखी करके प्रदूषण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस सूचना पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने पर्यावरण प्रदूषण विभाग पलवल के सहायक अभियंता हर्षित और श्रम विभाग पलवल के लेबर निरीक्षक सुरेंद्र के साथ कंपनी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कंपनी के मैनेजर जय प्रकाश शर्मा मौजूद मिले। मैनेजर द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रदूषण संबंधी कागजात सही पाए गए। हर्षित ने कंपनी में लगे एसटीपी, ईटीपी, फर्नेस बैग फिल्टर यूनिट से सैंपल लिए। कंपनी की चिमनी से निकल रहे धुएं का भी एक सैंपल लिया गया। इसके अलावा कंपनी से दो पानी के सैंपल भी लिए गए। सभी सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। श्रम विभाग के निरीक्षक सुरेंद्र ने कंपनी में कार्यरत श्रमिकों के दस्तावेजों का निरीक्षण किया। जांच में कोई भी कर्मचारी नाबालिग नहीं पाया गया। कर्मचारियों की तनख्वाह के रिकॉर्ड की जांच में पाया गया कि सभी को सरकार के निर्धारित दर के अनुसार वेतन दिया जा रहा है।
पलवल में सीएम फ्लाइंग की रेड:प्रदूषण फैलाने की शिकायत पर कंपनी की जांच, सैंपल लेकर लैब भेजे
2